कोरोना संक्रमण काल के दौरान गरीब मजदूर दाने-दाने को मोहताज हो गए हैं। इन दिनों उनके लिए क्वींस कॉलेज वाराणसी के अध्यापक विवेकानंद सहारा बने हुए हैं।
मुगलसराय। कोरोना संक्रमण काल के दौरान प्रदेश में लॉकडाउन के बाद गरीब मजदूर दाने-दाने को मोहताज हो गए हैं। जिसके सहारा इन दिनों क्वींस कॉलेज वाराणसी के अध्यापक विवेकानंद बने हुए हैं।
जिन्होंने लॉकडाउन बाद से मलिन बस्तियों में पहुंचकर राशन बच्चों को दूध ब्रेड व भास्कर, सेनीटाइजर आदि बांटने का काम कर रहे हैं। रविवार को घोघारी मंदिर के पास बेसहारा व गरीब परिवारों व बच्चों में दूध व ब्रेड वितरण किया।