सार
मुगलसराय व सकलडीहा क्षेत्र के आधा दर्जन गांव के किसानों के खेतों को सिंचित करने वाला धूसखास माईनर खुदाई के अभाव में झाड़ झंकाड से पूरी तरह पट चुकी है।
![]() |
घास फूस से पटा माइनर, फोटो: पीएनपी |
चन्दौली। मुगलसराय व सकलडीहा क्षेत्र के आधा दर्जन गांव के किसानों के खेतों को सिंचित करने वाला धूसखास माईनर खुदाई के अभाव में झाड़ झंकाड से पूरी तरह पट चुकी है। इसको लेकर किसानों में भारी आक्रोश व्याप्त है।
आलम यह है कि धान की नर्सरी डालने का समय नजदीक आ चुका है। इस स्थिति में अभी तक बहुत से माईनरो की खुदाई तक सिंचाई विभाग द्वारा नहीं कराया गया।
जिससे धूसखास, दयालपुर, महरो, जलालपुर सहित तमाम माईनर झाड़ झंकाड से पूरी तरह पट चुकी है। जिससे किसानों के खेतों तक पानी पहुंचना मुश्किल साबित हो रहा है।
इसको लेकर किसान नेता केदार यादव, पूर्व प्रधान दशरथ यादव, दिनेश गोंड, रामाधार,धर्मेंद्र,उमाशंकर आदि लोगों ने जल्द से जल्द मानव की खुदाई कराने की मांग जिलाधिकारी से की है।
चेताया कि खुदाई नहीं कराई गई तो हम किसान सडक पर उतरने को बाध्य होंगे।