सार
दुर्गावती में दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। ये लोग ककरैत घाट से शराब लेकर आ रहे थे। तभी पुलिस द्वारा चलाये जा रहे वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस के हत्थे लगे।
![]() |
बरामद शराब व तस्कर, फ़ोटो:पीएनपी |
विस्तार
दुर्गावती (कैमूर) । बिहार स्टेट के कैमूर जनपद के दुर्गावती थाना क्षेत्र अंतर्गत नुआंव गांव के पास मंगल चरण सिंह त्रिमुहानी के समीप से पुलिस ने शराब के साथ दो युवाओं को गिरफ्तार किया है।
पकड़े गए दोनों युवक हीरो स्प्लेंडर बाइक संख्या बीआर 44 एफ 8859 पर सवार होकर उत्तर प्रदेश की सीमा ककरैत घाट के रास्ते शराब लेकर बिहार में जा रहे थे। वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस के हत्थे चढ़ गए ।
मिली जानकारी के अनुसार अब्दुल रहमान कुरेशी पिता नसीम कुरेशी एवं श्रीकांत राम पिता स्वर्गीय मुन्ना राम दोनों युवक ग्राम व थाना रामगढ़ जिला कैमूर निवासी बताए जा रहे हैं।
इन दिनों युवकों के पास से अंग्रेजी शराब इंपिरियल ब्लू चार बोतल प्रत्येक बोतल 750एमएल की शराब और रैडिको 8पीएम व्हिस्की 750एमएल का एक बोतल कुल मिलाकर 3.750 लीटर शराब के साथ पकड़ा गया है।
दोनों युवकों के मेडिकल जांच कराते हुए पुलिस ने भभुआ जेल भेज दिया है।
संवाद सहयोगी: संजय मल्होत्रा