सार
अलीनगर मानस नगर मोड़ स्थित 11000 वोल्ट बिजली के खंभे में एक अनियंत्रित टैंकर ने जोरदार टक्कर मारते हुए डिपो की तरफ फरार हो गया।
अलीनगर/चन्दौली। जनपद के अलीनगर थाना क्षेत्र के सकलडीहा रोड मानस नगर मोड़ स्थित अनियंत्रित होकर टैंकर ने 11000 वोल्ट बिजली के खंभे में जोरदार टक्कर मारते हुए डिपो की तरफ भाग गया। खंभा पूरी तरह से चकनाचूर हो गया।
अलीनगर थाना क्षेत्र के सकलडीहा रोड मानस नगर मोड़ स्थित अनियंत्रित एक टैंकर ने 11000 वोल्टेज के बिजली के खंभे में इतना जोरदार टक्कर मारा की खम्मा पूरी तरह से चकना चूर होकर गिर गया।
इसके साथ ही बिजली की शॉर्ट सर्किट से कई लोगों के घरों का सामान जल कर नुकसान हो गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि टैंकर चालक टैंकर को लेकर डिपो की तरफ फरार हो गया और वह चालक नशे में धुत था।
इस घटना में बिजली के सीमेंट का पोल टूट कर नुकसान हो गया। इससे पहले टैंकर ने कई जगह अनियंत्रित हो होकर कई लोगों को धक्का मारने से बचती रही।
मगर मानस नगर मोड़ पर आते ही एक बड़ी घटना को अंजाम दे दिया। दोपहर होने के कारण दुकानें तथा रोड सुनसान रहा। वही एक महिला को हल्की-फुल्की छोटे आई।
खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के पूर्व सदस्य संतोष यादव ने बिजली अधिकारियों से फोन पर की वार्ता
घटना की खबर पाकर मौके पर पहुंचे खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के पूर्व सदस्य संतोष यादव ने तत्काल बिजली के अधिकारियों से फोन से वार्ता कर गर्मी को देखते हुए इसे जल्द से जल्द ठीक कराने को कहा।
इस दौरान बिजली के खंभे टुटने से नगर तथा कई ग्रामीण क्षेत्रों का बिजली आपूर्ति बाधित हो गई।
स्थानीय लोगों ने बताया कि एक हफ्ता पहले भी इसी तरह से एक टैंकर चालक नशे में धुत होकर खम्भे में टक्कर मार दिया था जिससे कई तारे टूट कर गिर गई थी ।
उसमें भी कई लोगों के घरों की समाने जलकर नुकसान हो गया था। ट्रक चालक इस कदर नशे में धुत था कि उसे कुछ समझ में नहीं आ रहा था क्या करे।
खंबे में धक्का मारने के बाद टैंकर चालक ने तेज रफ्तार बढ़ा कर डिपों की तरफ भाग निकला।
शराब पीकर चलते है टैंकर चालक, रोके प्रशासन
यहां के वार्ड वासी तथा ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों ने तीनों डिपो इंडियन आयल, हिंदुस्तान पैट्रोलियम, और भारत पेट्रोलियम के प्रबंधकों से मांग की है कि टैंकर चालकों को सख्त हिदायत दे कि शराब पीकर टैंकर ना चलाये, जिससे आए दिन घटनाएं हो रही हैं।