आईपीएफ सम्पूर्ण क्रांति दिवस पर गांव- गांव जलायेगी तीन काले कृषि कानून की प्रतियां

आईपीएफ सम्पूर्ण क्रांति दिवस पर गांव- गांव जलायेगी तीन काले कृषि कानून की प्रतियां

सार

आल इंडिया पीपुल्स फ्रंट 5 जून को सम्पूर्ण क्रांति दिवस के मौके पर चन्दौली के गांवों में जगह-जगह काले कृषि कानूनों की प्रतियां जलाएगा।


अजय राय, आईपीएफ नेता, फोटो-पीएनपी

आईपीएफ के राज्य कार्य समिति सदस्य अजय राय ने की घोषण

चकिया/चन्दौली। आल इंडिया पीपुल्स फ्रंट के राज्य कार्य समिति के सदस्य अजय राय ने बताया कि संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा 5 जून ‘सम्पूर्ण क्रांति आंदोलन‘ शुरू होने के मौके पर तीन काले कृषि कानूनों की प्रतियां चन्दौली जिले में भी गांव-गांव जलाने का निर्णय हुआ है।

 उन्होने कहा कि कोरोना महामारी के कारण पैदा हो रहे गम्भीर बेरोजगारी के संकट के मद्देनजर मनरेगा में रोजगार व समयबद्ध मजदूरी के लिए आंदोलन  चलेगा । 

उन्होंने कहा कि अभी तक सरकार द्वारा माननीय हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी  नौगढ़ व चकिया में वनाधिकार कानून में आदिवासियों व अन्य परम्परागत वन निवासियों को उनकी पुश्तैनी जमीन पर अधिकार नहैं दी है।

 वन विभाग द्वारा लगातार उत्पीड़न करने पर रोक लगा कर सरकार से तत्काल वनाधिकार कानून को लागू करने  की मांग की जा ही है। जब तक इन दावों का निस्तरण न हो जाए तब तक किसी को भी बेदखल करने पर रोक लगाने की मांग उठायी जाएगी।