सार
अलीनगर सरेसर स्थित एक प्रसपा नेता के पेट्रोल पंप पर हिंदुस्तान पेट्रोलियम के इंजीनियर व बाट माप विभाग के वरिष्ठ निरीक्षक अचानक पहुंचकर सही माप का मूल्यांकन किया।
इसी पेट्रोल पम्प की की गई थी जांच
विस्तार

अलीनगर / चन्दौली। पेट्रोल पंपों की मनमानी को देखते हुए डिपो के अधिकारियों द्वारा कभी भी पेट्रोल पंपों की चेकिंग की जा सकती है। इसके तहत शुक्रवार को सरेसर स्थित एक प्रसपा नेता के पेट्रोल पंप पर हिंदुस्तान पेट्रोलियम के इंजीनियर सुजीत यादव व बाट माप विभाग के वरिष्ठ निरीक्षक सुरेश यादव द्वारा अचानक पहुंचकर सही माप का मूल्यांकन किया। इसको लेकर अन्य पेट्रोल पंप संचालकों में हड़कंप मच गया।
आलम यह है कि हमेशा पेट्रोल पंपो पर घटतौली के साथ मिश्रित डीजल और पेट्रोल के साथ कर्मचारियों की मनमानी की शिकायत आती रहती है। इसको ध्यान में रखते हुए शुक्रवार को हिंदुस्तान पेट्रोलियम के इंजीनियर व बाट माप विभाग द्वारा छापेमारी कर डीजल व पेट्रोल का मीटर से सही मूल्यांकन किया।
इस दौरान कंपनी के इंजीनियर सुजीत यादव ने बताया कि यहां पंप पर मूल्यांकन के दौरान सही पाया गया। हालांकि पंप के डीलर को हिदायत दी गई कि किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, और जरूरत पड़ने पर लाइसेंस भी निरस्त किया जा सकता है।