दुर्गावती पुलिस ने बिलासपुर गांव के समीप से पुलिस ने टेम्पु में शराब के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया।
शराब के साथ दो गिरफ्तार, photo: pnp |
दुर्गावती (कैमूर)। थाना क्षेत्र अंतर्गत का बिलासपुर गांव के समीप से पुलिस ने टेम्पु में शराब के साथ दो युवाओं को गिरफ्तार किया है।
पकड़े गए दोनों युवक टेम्पु संख्या बीआर 45 एफआईजीए 5460 डाला गाड़ी में शराब लेकर उत्तर प्रदेश से बिहार के सीमा ककरैत घाट के रास्ते होते हुए ग्राम कबिलासपुर के पास जा रहे थे।
पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर इन दोनों को धर दबोचा और पुलिस जब ऑटो को थाने में ले आई और तलाशी ली गई तो भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार सुहैल खान पिता शमसुल हक एवं विजय बिंद पिता राम हरि बिंद दोनों युवक ग्राम डड़वा थाना मोहनियां जिला कैमूर निवासी बताए जा रहे हैं।
इन दोनों शराब तस्करों के पास से अंग्रेजी शराब 8पीएम का कुल 72 पेट्रा पैक प्रत्येक 180ml कुल मिलाकर 12.96 लीटर शराब के साथ पकड़ा गया है। इन दिनों युवकों को मेडिकल जांच कराते हुए पुलिस ने भभुआ जेल भेज दिया है।
संवाद सहयोगी-संजय मल्होत्रा