Bihar में रात्रि कर्फ्यू अब 8 बजे से होगा शुरू, कार्यालय व दुकान खोलने का टाइम भी एक घण्टा बढ़ा

Bihar में रात्रि कर्फ्यू अब 8 बजे से होगा शुरू, कार्यालय व दुकान खोलने का टाइम भी एक घण्टा बढ़ा

 बिहार में कोरोना संक्रमण के मामले में कमी आने के बाद नीतीश सरकार ने रात्रि कर्फ्यू को एक घंटा कम कर दिया है। 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, फोटो-pnp

पटना: बिहार में कोरोना संक्रमण के मामले में कमी आने के बाद नीतीश सरकार ने रात्रि कर्फ्यू को एक घंटा कम कर दिया है। 

अब रात्रि रात्रि 8:00 बजे से कर्फ्यू शुरू होगा, जबकि सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों तथा दुकानों को एक घंटा और अधिक खुलने का परमिशन दिया गया।

16 से 22 जून तक और दी गई प्रतिबंधों में ढील

मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आपदा प्रबंधन समूह (सीएमजी) की बैठक बुलाई थी, बैठक में बताया कि  कोरोना संक्रमण में कमी को देखते हुए की कोरोना संक्रमण की समीक्षा की गई है। यह निर्णय हुआ कि अगले एक सप्ताह तक यानी 16 जून से 22 जून तक प्रतिबंधों में ढील दी जा रही है।

सरकारी व गैर सरकारी दफ्तर अब अपराह्न 5 बजे तक खुलेंगे

 अब रात्रि संध्या 8:00 बजे से प्रातः 5:00 बजे तक रात्रि कर्फ्यू रहेगा।  वहीं सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालय 5:00 बजे अपराहन तक खुलेंगे। जबकि दुकान और प्रतिष्ठान 6:00 बजे तक खोलने की छूट दी गई है।  

बता दें कि 8 जून को कर्फ्यू लगने के बाद शाम 7:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक सभी प्रतिष्ठान खुलते थे। जबकि  सरकारी कार्यालयों में कर्मचारियों की उपस्थिति 50 फीसदी होती थी। वहीं सरकारी दफ़्तर अपराह्न 4 बजे तक खुलते थे।

 संवाद सहयोगी :संजय मल्होत्रा