Bihar: बेगूसराय में अपराधियों ने ठेकेदार को गोलियों से भून डाला

Bihar: बेगूसराय में अपराधियों ने ठेकेदार को गोलियों से भून डाला

 बेगूसराय जनपद के चकिया थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक ठेकेदार को गोलियों से भून डाला, पुलिस जांच में जुट गई है।

सांकेतिक फोटो, सोशल मीडिया

बेगूसराय। बिहार के बेगूसराय जनपद के चकिया थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक ठेकेदार को गोली से भून डाला। 

पुलिस ने बताया कि मंगलवार को सिमरिया गांव का रहने वाला युवक नीरज कुमार सोमवार की देर रात काली स्थान में बैठकर कुछ लोगों से बातचीत कर रहा था, तभी अपराधियों ने उसको गोली का निशाना बना दिया।

 खबर है कि अपराधियों ने जिस युवक की हत्या की वह पूर्व में एक बैंक में नौकरी करता था, मगर छह माह पूर्व वह नौकरी से इस्तीफा देकर ठेकेदारी करने लगा था। मृत युवक नालंदा और बेगूसराय में कुछ प्रोजेक्ट पर काम कर रहा था।

बताया जाता है कि नीरज की हत्या ठेकेदारी के चलते ही हुए हैं मगर अभी इस घटना की पुलिस जांच कर रही है। इसके बाद ही हत्या का खुलासा जो पायेगा।