अलीनगर थाना क्षेत्र के कैली गांव में ज्वेलरी की दुकान का ताला तोड़कर उसमें रखें नगदी सहित हजारों रुपए के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया।
![]() |
ज्वेलर्स की दुकान पर जुटे ग्रामीण, फोटो:pnp |
● पुलिस जांच में जुटी, सीसी टीवी न होने का चोरों ने उठाया फायदा
अलीनगर। चन्दौली जनपद के अलीनगर थाना क्षेत्र के कैली गांव में बीती रात चोरों ने ज्वेलरी की दुकान का ताला तोड़कर उसमें रखें नगदी सहित हजारों रुपए के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया।
भुक्तभोगी को इसकी जानकारी मंगलवार की सुबह होते ही सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस मौका मुआयना कर जांच पड़ताल में जुट गई।
मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के लाट नंबर दो निवासी राहुल वर्मा ज्वेलरी की दुकान कैली चौराहे पर चार वर्षों से कर रखा। विगत दिनों की भांति सोमवार की देर शाम दुकान पर बंद कर अपने घर चला गया।
मंगलवार की सुबह ग्रामीणों की सूचना पर दुकान में पहुंचकर देखा तो उसमें रखें लगभग 80 हजार रुपए का सामान पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
सीसी टीवी न होने का चोरों ने उठाया फायदा
पुलिस के लाख हिदायत के बाद भी दुकानदार सीसी कैमरा लगाने से परहेज कर रहे हैं। जिसका लाभ चोरों को खूब मिल रहा है। यही वजह है कि दिनोंदिन चोरी की घटनाओं में इजाफा होता जा रहा है।