कैमूर: दुर्गावती पुलिस ने भारी मात्रा में शराब के साथ बाइक समेत दो तस्कर को पकड़ा

कैमूर: दुर्गावती पुलिस ने भारी मात्रा में शराब के साथ बाइक समेत दो तस्कर को पकड़ा

सार

राष्ट्रीय राजमार्ग फोरलेन सड़क महमूदगंज बाजार के समीप सड़क किनारे से एक बाइक सवार पर भारी मात्रा में शराब ले जा रहे दो तस्करों को पुलिस ने धर दबोचा।

दुर्गावती में भारी मात्रा में बरामद शराब, तस्कर व पुलिस, फोटो-पीएनपी
विस्तार 

दुर्गवाती (कैमूर)। बिहार स्टेट के कैमूर जनपद के दुर्गवाती थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग फोरलेन सड़क महमूदगंज बाजार के समीप सड़क किनारे से एक बाइक सवार पर भारी मात्रा में शराब ले जा रहे दो तस्करों को पुलिस ने धर दबोचा।

 बाइक हीरो सुपर स्प्लेंडर संख्या बीआर 01 बीजे 6443 पर भारी संख्या में प्लास्टिक के बड़े बोरा में शराब की खेप लेकर उत्तर प्रदेश से बिहार के सीमा खजुरा कर्मनाशा बाजार पहुंचे।

 फिर यहाँ से महमूदगंज बाजार के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग फोरलेन सड़क पर जैसे ही शराब तस्कर पहुंचे कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पकड़े गए शराब तस्कर शाहिल रजा पिता अनवर फारुकी एवं दूसरा मोहम्मद वारिस फारुकी दोनों युवक ग्राम मोहनिया वार्ड नंबर-11 बरकत नगर थाना मोहनियां जिला कैमूर निवासी बताए जा रहे हैं। 

इन दोनों शराब तस्करों के पास से अंग्रेजी शराब 8 पीएम का कुल 384 पेट्रा पैक प्रत्येक 180ml कुल मिलाकर शराब की मात्रा 69.12 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है।

 इन युवकों को मेडिकल जांच कराते हुए पुलिस ने भभुआ जेल भेज दिया है।