सार
बिहार स्टेट के कैमूर जनपद के दुर्गावती थाना क्षेत्र अंतर्गत उधपुरा गांव नहर के समीप सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की मौत व दूसरा घायल हो गया।
दुर्गावती (कैमूर)। बिहार स्टेट के कैमूर जनपद के दुर्गावती थाना क्षेत्र अंतर्गत उधपुरा गांव नहर के समीप सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की मौत हो गई और वहीं दूसरा व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गया ।
मिली जानकारी के अनुसार बाइक चला रहे नरेंद्र कुमार सिंह पिता बैजनाथ सिंह की मृत्यु हो गई और बाइक पर पीछे बैठे हुए राज कुमार बिंद बुरी तरह से घायल हो गया।
दोनों ग्राम बेर्रा थाना मोहनिया जिला कैमूर निवासी बताए गए हैं। ये लोग दुर्गावती क्षेत्र के चहरिया बाजार से बाइक लेकर अपने घर जा रहे थे कि बुधवार की देर शाम बाइक लेकर जैसे ही उधपुरा गांव नहर के समीप पहुंचे ही थे कि विपरीत दिशा से आ रही अज्ञात वाहन की चपेट में आने से नरेंद्र कुमार सिंह की मौत हो गई और वही दूसरा युवक बुरी तरह घायल हो गया ।
स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा जब इसकी सूचना पुलिस को दी गई तो सूचना पाकर पहुंची दुर्गावती पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए थाने ले गई और घायल को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गावती पहुंचाया गया।
जहां घायल व्यक्ति का इलाज चल रहा है और बरामद शव को पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया गया है।
संवाद सहयोगी: संजय मल्होत्रा