दुर्गावती पुलिस ने शराब के साथ मोटरसाइकिल सवार दो युवको को पकड़ा

दुर्गावती पुलिस ने शराब के साथ मोटरसाइकिल सवार दो युवको को पकड़ा

राष्ट्रीय राजमार्ग फोरलेन पर कुल्हड़िया मोड़ से शराब के साथ मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को पुलिस ने पकड़ लिया।

                      सांकेतिक फोटो 

दुर्गावती (कैमूर)। बिहार स्टेट के कैमूर जनपद में दुर्गावती थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग फोरलेन पर बृहस्पतिवार की देर शाम को कुल्हड़िया मोड़ से शराब के साथ मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को पुलिस ने पकड़ लिया।


 मिली जानकारी के अनुसार पकड़े गए दोनों युवक कुल्हड़िया गांव निवासी राजेंद्र बिंद का पुत्र बादल बिंद एवं शिव वचन राम का पुत्र दिनेश कुमार बताया जाता है। 


इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया गया कि दोनों के पास से 200ml का ब्लू लाइन देसी शराब 23पीस बरामद किया गया। दोनों सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल संख्या यूपी 67 क्यू  9641 से यूपी की तरफ से शराब लेकर आ रहे थे।

शराब सहित इन्हें पकड़कर थाने लाया गया। इन दोनों के विरुद्ध थाना कांड संख्या 129 /21  बिहार मदय  निषेध एवं उत्पाद संशोधन की धारा 30(।।) अधिनियम 2018 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अभियुक्त बनाते हुए मेडिकल जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भभुआ भेज दिया गया ।

संवाद सहयोगी- संजय मल्होत्रा