Brief
उत्तर प्रदेश में उठे सियासी खींचतान की खबरों के बीच केंद्रीय नेतृत्व के बुलावे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अचानक राजधानी दिल्ली पहुंच गए।
![]() |
मुख्यमंत्री योगी , फाइल फोटो |
Detail
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में उठे सियासी खींचतान की खबरों के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अचानक राजधानी दिल्ली पहुंच गए और सबसे पहले भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की।
Also Read: योगी दिल्ली तलब, सियासी तापमान चढ़ा
मुख्यमंत्री की शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित कई बड़े नेताओं से भी भेंट करने की पूरी संभावना है।
सूत्रों के अनुसार भाजपा नेतृत्व के बुलावे पर योगी आदित्यनाथ दोपहर बाद राजधानी पहुंचे और इसके थोड़ी देर बाद 6-ए कृष्ण मेनन मार्ग स्थित गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर गए। उनसे बातचीत किया।
सूत्रों के अनुसार उत्तर प्रदेश में इस समय सियासी तापमान चढ़ा हुआ है। भारतीय जनता पार्टी संगठन और राज्य सरकार के बीच तालमेल, आगामी मंत्रिमंडल विस्तार व जन्य मुद्दों को लेकर पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व के साथ चर्चा होगी।
आगामी विधानसभा चुनाव के पहले कार्यकर्ताओं के बीच पार्टी छवि को निखारने व विश्वास भरने की रणनीति को लेकर चर्चा होने की उम्मीद है। यूपी में कोविड-19 महामारी और टीकाकरण अभियान पर भी बातचीत होगी।
स्रोत:न्यूज एजेंसी