सार
चंदौली जनपद के कन्दवा थाना क्षेत्र के पई गांव निवासी सुनील बिंद पुत्र रामचंद्र बिंद 20 वर्ष का रहस्यमय परिस्थितियों में बहोरा चंडेल रेलवे स्टेशन के पास झाडियों में शव पाया गया।
![]() |
रोते बिलखते परिजन |
धीना/चन्दौली। कन्दवा थाना क्षेत्र के पई गांव निवासी सुनील बिंद पुत्र रामचंद्र बिंद 20 वर्ष का बुधवार की अपराह्न रहस्यमय परिस्थितियों में बहोरा चंडेल रेलवे स्टेशन के पास झाडियों में शव मिलने से परिजनों मे कोहराम मच गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा शव को कब्जे मे कर अंत्यज परिक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया।
पई गांव निवासी सुनील पूना में एक निजी कंपनी मे कार्य करता है। विगत माह छुट्टी पर गांव आया था।
परिजनों के अनुसार बुधवार की सुबह 9 बजे सुनील घर वालों से बिना कुछ बताए कहीं चला गया। दोपहर तक घर वापस न आने पर परिजनों को चिंता हुई सुनील के मोबाइल पर संपर्क की कोशिश की गई।
लेकिन संपर्क नहीं हो पाया तब तक दिन के करीब 3 बजे सूचना मिली की गांव के पंश्चिम तरफ रेलवें लाइन के किनारे झाडियों में सुनील का शव पड़ा है।
रोते बिलखते परिजन मौके पर पहुंचे शव को घर ले आया गया।सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई।काफी देर के जद्दोजहद के बाद पुलिस द्वारा पंचनामा कराकर शव को अंत्यज परिक्षण के लिए भेजवाया गया।
घटना को लेकर तरह तरह की चर्चाए व्याप्त हैं।वहीं गांव में शांति व्यवस्था के लिए अन्य थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। परिजनों द्वारा हत्या की आशंका व्यक्त करते हुए पुलिस को तहरीर दी गई है।
इस सम्बंध में कन्दवा थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि परिजनों ने हत्या कर शव फेंकने का तहरीर दिया है।शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है।मामले की छानबीन की जा रही है।