मायावती ने फिर एक बड़े नेता को बाहर का रास्ता दिखाया, एमएलसी भीमराव अंबेडकर के करीबी वीरेंद्र पर गिरी गाज

मायावती ने फिर एक बड़े नेता को बाहर का रास्ता दिखाया, एमएलसी भीमराव अंबेडकर के करीबी वीरेंद्र पर गिरी गाज

बसपा में एक बार फिर एक बड़े नेता पर गाज गिर गई है। वे एमएलसी भीमराव अंबेडकर के काफी करीबी हैं। पंचायत चुनाव में पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त रहे।

बसपा सुप्रिमो मायावती, फाइल फोटो

लखनऊ/इटावा। एक बार फिर बसपा ने इटावा के अपने वरिष्ठ नेता को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। उत्तर प्रदेश के इटावा में बसपा एमएलसी (विधान परिषद सदस्य) भीमराव अंबेडकर के बेहद करीबी रहने वाले वरिष्ठ नेता वीरेंद्र यादव को पंचायत चुनाव में पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त होने की वजह से पार्टी ने निष्कासित कर दिया है।

 ज्ञातव्य हो कि अभी कुछ दिनों पहले ही बसपा के काफी पुराने नेता, पूर्व मंत्री व विधायक लालजी वर्मा और राम अचल राजभर को एक साथ पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया गया था। 


यूपी पंचायत चुनाव के पहले व बाद में बसपा के मुखिया बहन मायावती ने कई नेताओं को पार्टी से निष्कासित किया है। इन पर आरोप रहा कि पंचायत चुनाव में पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त रहे अथवा निष्क्रियता बरती है।


 खबर है कि इटावा के वरिष्ठ नेता वीरेंद्र यादव के निष्कासन की कार्रवाई बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती के निर्देश पर की गई है । इटावा जनपद इकाई के बसपा अध्यक्ष शीलू दोहरे यह जानकारी दी है।