Up Board Result: 10वीं व 12वीं के छात्रों को कितने मिलेंगे नम्बर, फार्मूला ड्राफ्ट तैयार

Up Board Result: 10वीं व 12वीं के छात्रों को कितने मिलेंगे नम्बर, फार्मूला ड्राफ्ट तैयार

यूपी माध्यमिक शिक्षा परिषद के 10वीं और 12वीं की कक्षा के छात्रों को प्रमोट करने के फार्मूले का ड्राफ्ट कम्पलीट कर लिया है। 

सांकेतिक तस्वीर

लखनऊ। यूपी बोर्ड रिजल्ट घोषित करने के लिए 10 वीं व 12वीं के छात्रों को कितने नम्बर मिलेंगे, इस फार्मूले का ड्राफ्त तैयार कर लिया गया है। इसे दो- तीन दिनों के अंदर मुख्यमंत्री योगी के समक्ष रखा जाएगा। 


यूपी सरकार ने माध्यमिक शिक्षा परिषद के 10वीं और 12वीं की कक्षा के छात्रों को प्रमोट करने का फार्मूला का ड्राफ्ट कम्पलीट कर लिया है, इसी फार्मूले पर यूपी बोर्ड के 10 वीं तथा 12वीं कक्षाओं के रिजल्ट घोषित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। 


10 वीं के छात्र-छात्राएं नौंवी कक्षा के 50 फीसदी अंक लेकर होंगे प्रमोट


खबर है कि यह फार्मूला रविवार या सोमवार को मुख्यमंत्री योगी के सामने रखा जाएगा। यूपी बोर्ड ने 10वीं व 12वीं के लिए जो ड्राफ्ट तैयार हुए हैं, इस फार्मूले में दसवीं के छात्रों को नौवीं कक्षा में प्राप्त अंक से 50 फीसदी और दसवीं की प्री बोर्ड में प्राप्त हुए अंकों में से 50 फीसदी नंबर देकर प्रमोट किया जाएगा। 


जबकि 12वीं छात्रों को हाई स्कूल अंक के 50 फीसदी अंक और ग्यारहवीं के 40 फीसदी अंक और 12वीं प्री बोर्ड के 10 फीसदी अंक देकर प्रमोट करने का निर्णय लिया गया है। 


बता दें कि इस बार दसवीं कक्षा के 21 लाख 94 हजार 312 पर छात्र हैं जबकि 12वीं के 26 लाख 10 हजार 316 परीक्षार्थियों के परिणाम घोषित करने की तैयारी में यूपी बोर्ड जुट चुका है।