अलीनगर थाना क्षेत्र के भूपौली पुल के पास सोमवार की शाम दो मोटरसाइकिल की आपस में टक्कर में एक की मौत हो गई, जबकि तीन घायल हो गए।
![]() |
घटना का जायजा लेती पुलिस, फोटो-pnp |
सभी घायलों का इलाज राजकीय महिला चिकित्सालय मुगलसराय पर कराया गया। मृतक के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
![]() |
घायलों का अस्पताल में इलाज,फोटो-pnp |
मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के मन्नापुर गांव निवासी संजय कुमार 40 वर्ष अपने ससुराल हाण्डा गया था। यहां से अपने साले संतोष 35 वर्ष के साथ भूपौली बाजार में सामान खरीदने जा रहा था। इधर से सहजौर गांव निवासी राजाबाबू चौहान 18 वर्ष अपनी मोटरसाइकिल से विपरीत दिशा से जा रहा था।
इसी दौरान भूपौली पुलिया के समीप दोनों मोटरसाइकिल में जबरदस्त टक्कर हो गई। जिससे चारों घायल हो गए। घायल अवस्था में भूपौली के ग्राम प्रधान राकेश यादव बबलू अपनी एंबुलेंस से सभी को राजकीय महिला चिकित्सालय मुगलसराय इलाज के लिए भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने संजय की मौत घोषित कर दिया ।
जबकि गंभीर रूप से घायल राजाबाबू चौहान 18 वर्ष को ट्रामा सेंटर इलाज के लिए रेफर कर दिया। वही हाण्डा गांव निवासी संतोष 35 वर्ष व सहजौर गाव निवासी संजय 20 वर्ष आंशिक चोटे आने पर इनका इलाज कर छोड़ दिया।
मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। घटना के बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज।