सार
पूर्वी उत्तर प्रदेश में सुल्तानपुर जिले के कोतवाली देहात इलाके में एक चौकीदार ने विवाहिता की धारदार हथियार से हत्या कर दी है।
![]() |
Image-Social Media |
सुल्तानपुर। पूर्वी उत्तर प्रदेश में सुल्तानपुर जिले के कोतवाली देहात इलाके में एक चौकीदार ने विवाहिता की धारदार हथियार से हत्या कर दी। यह मामला प्रेम प्रसंग के बताया जा रहा है। हत्यारा प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन कुमार ने आज यहां बताया कि कोतवाली देहात क्षेत्र के मिश्रपुर सलारपुर निवासी 35 वर्षीय सुनीता निषाद कल रात में ही कुछ दूरी पर शौच के लिए गई हुई थी।
जब काफी देर बाद तक नहीं लौटी तो परिजनों ने उसका खोजबीन शुरू किया। इस दौरान उसका शव बरामद हुआ। सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच पड़ताल शुरू कर दी।
खबर है कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि सुनीता के चौकीदार राजकुमार उर्फ कल्लू से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसके चलते कल्लू कुछ दिन पहले महिला के घर से कुछ जेवर भी ले गया था, जिसे बाद में गायब कर दिया। जिसे महिला उस जेवर को लेने के लिए प्रेमी कल्लू पर लगातार दबाव बना रही थी।
समझा जाता है कि इसी के चलते उसके प्रेमी ने उस महिला की हत्या कर दी होगी। इस मामले में पुलिस हत्यारे प्रेमी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। छानबीन कर रही है।