पानी निकासी की समस्या और नाले के निर्माण को लेकर ब्लाक के देवई और खरगीपुर गांव के लोगों ने धरना प्रदर्शन किया।
खरगीपुर और देवई गांव से पानी निकासी के लिए नाला बना हुआ है। इसी नाले के पानी से खेतों की सिंचाई भी होती है। साफ सफाई न होने की वजह से माइनर (नाला) घास फूस से पूरी तरह पट गया है। इससे पानी की निकासी नहीं हो पा रही है और बारिश के बाद गांव में जल भराव की स्थिति है।
नाला जाम होने की वजह से क्षेत्र के बरहुली, कठौरी, नईकोट, ख्यालगढ़ आदि गांव का पानी भी नहीं निकल पा रहा है। नाले की सफाई के लिए पिछले दिनों ग्रामीणों ने बीडीओ से मुलाकात की थी और पत्रक सौंपा। उन्होंने सिचाई विभाग से सफाई कराने की बात कहीं लेकिन आज तक नाले की सफाई नहीं हुई। इससे नाराज होकर देवई गांव के लोगों ने ग्राम प्रधान उदयभान यादव पिंटू की देख रेख में धरना प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन के बाद शुक्रवार को सिंचाई विभाग बंधी प्रखंड के एई मायापति, जेई विजय यादव, सुपरवाईजर सुजीत पांडेय आदि गांव में पहुंचे और नाले का मौका मुआयना किया। आश्वासन दिया कि एक सप्ताह के भीतर नाले की सफाई कराई जाएगी। वहीं नवंबर में धान की कटाई के बाद नहर की खुदाई भी होगी।