सार
दुर्गावती थाना क्षेत्र अंतर्गत अटरिया गांव के समीप लरमा नहर वाले सड़क पर अज्ञात पिकअप की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत हो गई।
![]() |
घटना की खबर सुन जुटे गांव के लोग, फोटो-pnp |
विस्तार
दुर्गावती (कैमूर) थाना क्षेत्र अंतर्गत अटरिया गांव के समीप लरमा नहर वाले सड़क पर अज्ञात पिकअप की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत हो गई और दूसरा बुरी तरह जख्मी हो गया।
सुबह में तिलकोत्सव की हंसी खुशी, शाम को छाया मातम
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को दिन में जिस घर में धूमधाम से तिलकोत्सव का कार्यक्रम हंसी-खुशी संपन्न हुआ देर शाम उसी परिवार में मातम का माहौल छा गया।
दरअसल दुर्गावती थाना क्षेत्र के मदनपुरा गांव निवासी राजकुमार राजभर के परिवार में एक लड़के का तिलकोत्सव था, यह कार्यक्रम शनिवार को दिन में ही संपन्न हो गया।
इसी बीच घर में दूसरे कार्यक्रम के लिए राजकुमार राजभर गांव के ही एक लड़के उदल कुमार के साथ डीजल खरीदने बाइक से निकले थे और लौटते वक्त गांव के ही समीप सड़क पर तेज रफ्तार पिकअप गाड़ी ने दोनों को रौंद दिया
घटना के बाद फरार हो गया पिकप ड्राइवर
इस हादसे में राजकुमार राजभर की दर्दनाक मौत हो गई वहीं बाइक पर सवार उदल कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया दोनों मदनपुरा गांव के रहने वाले बताए गए। घटना रात में घटित हुई जैसे ही परिवार के लोगों को इस बारे में जानकारी मिली लोग मौके पर पहुंचे।
हादसे में गंभीर रूप से जख्मी उदल को इलाज कराने के लिए अस्पताल लाए। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया।
जानकारी के मुताबिक दुर्गावती थाना क्षेत्र के अटरियां गांव के समीप लरमा नहर पथ पर एक अज्ञात पिकअप वैन ने बाइक सवार को रौंद दिया।
इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रुप से जख्मी हो गया वहीं घटना के बाद मौके से पिकअप चालक अपने पिक अप वैन को लेकर फरार हो गया
हादसे की खबर से मदनपुरा गांव में पसर गया सन्नाटा
इधर घटना की जानकारी मिलते हैं परिवार में कोहराम मच गया एवं गांव में सन्नाटा पसर गया। आनन-फानन में ग्रामीणों के द्वारा घायल युवक को इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।
इस घटना की जानकारी परिजनों के द्वारा स्थानीय थाने को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की अग्रिम कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया।
संवाद सहयोगी: संजय मल्होत्रा