सार
चन्दौली में धीना थाना पर तैनात आरक्षी विक्रांत मिश्रा का उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने युवा कल्याण अधिकारी के पद चयन किया है। इससे परिवार सहित रिश्तेदारों में खुशी का माहौल है।
फोटो -धीना थाना में आरक्षी पद पर तैनात विक्रांत मिश्रा। |
विस्तार
अयोध्या के रुदौली निवासी पवन कुमार मिश्रा के इकलौते पुत्र हैं विक्रांत
उत्तर प्रदेश के रुदौली अयोध्या निवासी पवन कुमार मिश्रा का इकलौता पुत्र विक्रांत मिश्रा का चन्दौली जनपद में आरक्षी के पद पर 19 दिसम्बर 2019 को चयन हुआ था।पहली पोस्टिंग 4 जनवरी 2020 को धीना थाना पर आरक्षी के पद पर तैनाती हुआ।
पिता पवन कुमार मिश्रा खुद की गाड़ी चलाकर व माता आशा देवी गृहणी होने के साथ पति के साथ कदम से कदम मिलाकर परिवार की गाड़ी खिंचने में मदद करती है।
दो बहनों का भाई है विक्रांत, परिजनों में खुशी का माहौल
दो बहनों में बड़ी पुत्री शैल कुमारी की शादी हो चुकी है। छोटी बहन रंजना मिश्रा बीएड की पढ़ाई कर रही है।विक्रांत मिश्रा ने बताया कि मेरी पढ़ाई में पिता पवन मिश्रा, माता आशा देवी व बड़ी बहन शैल कुमारी का काफी सहयोग रहा है। छोटी बहन रंजना सदैव आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती है।आज काफी खुशी का दिन है।