यूपी के बनारस का रहने वाले शराब सप्लायर माफिया अतुल सिंह को कैमूर पुलिस ने शराब के साथ धर दबोचा। इसके चार साथी भी पकड़े गए।
● यूपी के सीमावर्ती बिहार जिला के बक्सर, रोहतास एवं कैमूर में शराब की डिलीवरी करता था शराब माफिया, चंदौली पुलिस सवालों के घेरे में
शराब माफिया अतुल सिंह के अलावा ट्रक व स्कॉर्पियो के ड्राइवर के अलावा एक खरीदार को भी गिरफ्तार किया गया है।
शराब माफिया अतुल सिंह पुलिस को बार-बार चकमा देकर सीमावर्ती जिला के बक्सर रोहतास एवं कैमूर में शराब की डिलीवरी करता था। हालांकि शराब माफिया अतुल सिंह को पकड़ने के लिए कैमूर प्रशासन भी अपना जाल बिछाया हुआ था।
अतुल सिंह की गिरफ्तारी को कैमूर पुलिस एक बड़ी सफलता के रूप में देख रही है। मजे की बात तो यह है कि सीमावर्ती थाना की पुलिस आए दिन शराब तस्करों को धर दबोचती है तो वही ढाक के तीन पात करने वाला ट्रक सप्लायर माफिया कैसे बचकर बिहार में शराब की बड़ी खेप लेकर जा रहा था।यह सोचनीय विषय है।
मिली जानकारी के अनुसार पकड़े गए तस्कर फिरोज आलम पिता स्वर्गीय हनीफ शाह ग्राम कधवन थाना नगर उटाढी जिला गढ़वा झारखंड निवासी एवं विजय कुमार पटेल पिता शेषमुनि पटेल ग्राम गैरहा थाना कपसेठी जिला वाराणसी उत्तर प्रदेश निवासी तथा तस्करों का सरगना अतुल सिंह पिता प्यारेलाल सिंह ग्राम गैरहा थाना कपसेठी जिला वाराणसी उत्तर प्रदेश निवासी और डब्लू कुमार गुप्ता पिता विश्वनाथ गुप्ता ग्राम भलुअडी थाना इंद्रपुरी जिला रोहतास निवासी शामिल है।
इन शराब तस्कर माफियाओं को दुर्गावती थाना कांड संख्या 139 /2021 धारा 144 / 420 /467/ 468/ 471/ 34 और 30a बिहार मध्य निषेद उत्पाद अधिनियम के तहत पुलिस आगे की कार्रवाई करते हुए सभी लोगों को जेल भेज दिया है।
संवाद सहयोगी-संजय मल्होत्रा