सार
250 केवीए के ट्रांसफार्मर का स्थान बदलने के लिए जब ग्रामीणों ने पूर्व विधाक मनोज सिंह डब्लू से मदद की गुहार लगाई तो वे पहुंच गए धानापुर कस्बा ।
![]() |
पूर्व सपा विधायक मनोज सिंह डब्लू, फोटो-pnp |
हाइलाइट्स
● ग्रामीणों की पुकार पर अचानक धानापुर कस्बा पहुँच गए पूर्व सपा विधायक मनोज सिंह डब्लू
● बिजली विभाग को चेताया, शुक्रवार तक ट्रांसफार्मर का स्थान नहीं बदला तो होगा बड़ा आंदोलन
विस्तार
धानापुर(चन्दौली)। स्थानीय कस्बे में 250 केवीए का लगा ट्रांसफार्मर जहाँ हमेशा बिजली का तार टूट कर गिरता रहता है, जिससे बराबर खतरा बना हुआ है। ग्रामीणों ने पूर्व विधाक मनोज सिंह डब्लू से मदद की गुहार लगाई तो वे पहुंच गए धानापुर कस्बा ।
जहां ग्रामीण ट्रांसफार्मर की जगह बदलने लिए चंदा इकट्ठा कर रहे थे, जिसे देख पूर्व विधायक भड़क गए और वहीं से मोबाइल से बिजली विभाग के चीफ इंजीनियर, एक्सीयन, एसडीओ आदि विभागीय लोगों को चेतावनी दे डाला।
कहा- शुक्रवार तक ट्रांसफार्मर का स्थान बदलने का काम शुरू नहीं हुआ तो धानापुर थाने के ठीक सामने धरना प्रदर्शन करने लगेंगे। वहीं मौके पर ही ग्रामीणों के सामने धरना प्रदर्शन की रूप रेखा भी बना डाला।
इसके बाद फिर वे बिजली पावर हाउस पहुँच कर बिजली विभाग के अधिकारियों से वार्ता करना चाहे परन्तु मौके पर कोई जिम्मेदार अधिकारी नहीं मिला। यहां के कर्मचारियों ने तब मोबाइल से पूर्व विधायक की अधिकारियों से बात कराई।
पूर्व विधायक को विद्युत एक्सीयन ने आश्वासन दिया कि शुक्रवार को ट्रांसफार्मर बदलने का कार्य प्रारम्भ कर दिया जाएगा।
इस दौरान दयाराम यादव, अखिलेश सिंह, अविनाश सिंह सिंटू ,रिंकज सिंह, सोलु सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
संवाद सहयोगी: फ़िरोजुद्दीन