तीन बाइक व एक स्कूटी के साथ दो चोर गिरफ्तार, एक फरार

तीन बाइक व एक स्कूटी के साथ दो चोर गिरफ्तार, एक फरार

धीना पुलिस ने बाइक चोरों का खुलासा किया है। दो चोरों को पुलिस ने धर दबोचा जबकि एक भागने में सफल रहा। उनके पास से तीन बाइक व एक स्कूटी बरामद हुआ है।
धीना पुलिस ने दो चोर के साथ तीन बाइक और एक स्कूटी बरामद किया.फोटो-pnp


Chandauli:  जनपद के धीना पुलिस ने बाइक के शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से तीन बाइक व एक स्कूटी को बरामद किया है। मौके से पुलिस ने दो चोरों को पकड़ा जबकि एक भागने में सफल रहा। पुलिस फरार चोर की धर पकड़ में जुट गई है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जनपद चन्दौली के धीना पुलिस ने जमुर्खा पुलिया से दो बाइक चोर को धर दबोचा। जबकि मौके से एक बाइक चोर फरार हो गया।

 ये गाजीपुर, मिर्जापुर, चन्दौली सहित अन्य जनपदों में बाइक चोरी का काम करते थे। पुलिस ने तीन बाइक व एक स्कूटी बरामद कर लिया है। गिरफ्तार दो शातिर चोरों के ऊपर कागजी कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया है। 

जबकि पुलिस एक फरार चोर को गिरफ्तार करने में जुट गई है। धीना थानाध्यक्ष अतुल कुमार प्रजापति ने बाइक के शातिर चोरों का खुलासा किया है।