राष्ट्रीय लोक अदालत 10 जुलाई को आयोजित

राष्ट्रीय लोक अदालत 10 जुलाई को आयोजित

जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार राजेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में राष्ट्रीय लोक अदालत में सर्वाधिक मुकदमों के निष्पादन पर चर्चा की गई। 
फोटो:सोशल मीडिया

बैठक में पंचायत स्तर पर राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार प्रसार का हुआ निर्णय

सासाराम (रोहतास)। न्यायालय परिसर में मंगलवार को बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के पत्र के आलोक में जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार राजेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक मुकदमों के निष्पादन पर चर्चा की गई। 

जिला विधिक प्राधिकार के प्रभारी सचिव विवेक कुमार सिंह ने बताया कि 10 जुलाई को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए बैठक की गई है। जिसमें अधिक से अधिक मुकदमों के निष्पादन पर चर्चा हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि सभी विभागों और कार्यालयों को सूचित किया जाए कि पक्षकारों को अधिक से अधिक नोटिस निर्गत करें ताकि अधिक से अधिक वादों का निपटारा हो सके।

 राष्ट्रीय लोक अदालत में आम लोगों के बीच कोरोना के गाइडलाइन का पालन करने का भी निर्णय लिया गया। बैंकों, प्रखंडों एवं पंचायत स्तर पर भी प्रचार प्रसार करने के संबंध में चर्चा की गई। 

पारा विधिक स्वयंसेवकों द्वारा भी नोटिस बांटने एवं प्रचार- प्रसार करने के संबंध में जोर दिया गया। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत के दिन पक्षकार स्वयं उपस्थित होकर वादों का निपटारा करा सकते हैं।

 उन्होंने बताया कि पक्षकारों को कोई परेशानी न हो, इसके लिए कई बेंच गठित किए गए हैं। सभी बैंकों में अलग-अलग मामलों का निष्पादन किया जाएगा। राष्ट्रीय लोक अदालत में ऑनलाइन भी जुड़कर लोग मुकदमों का निष्पादन करा सकते हैं। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है।

बैठक में डीएम धर्मेंद्र कुमार, एसपी आशीष भारती, प्रभारी सीजेएम राघवेंद्र नारायण सिंह के अलावा कई न्यायिक पदाधिकारी उपस्थित थे। 

संवाद सहयोगी: संजय तिवारी