पंजाब नेशनल बैंक के कुदरा शाखा प्रबंधक की मिलीभगत से 19 लाख 60 हजार रुपए गबन होने का मामला प्रकाश में आया है। कुदरा थाने में तहरीर दी गई है।
विनोद कुमार राम, भभुआ (कैमूर)। विश्वकर्मा मॉडल उद्योग लिमिटेड सकरी कुदरा के द्वारा पंजाब नेशनल बैंक के शाखा प्रबंधक की मिलीभगत से 19 लाख 60 हजार रुपए गबन करने का मामला प्रकाश में आया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कुदरा थाना क्षेत्र के सकरी गांव में विश्वकर्मा मॉडर्न उद्योग प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंधक राइस मिल मालिक स्वर्गीय जगदीश शर्मा के पुत्र प्रदीप कुमार शर्मा ने बताया कि राइस मिल के उद्योग हेतु पंजाब नेशनल बैंक से एक करोड़ पचास लाख रुपए का ऋण लिया था। पंजाब नेशनल बैंक शाखा कुदरा द्वारा मुझे एक चेक भी निर्गत किया गया है।
प्रदीप कुमार शर्मा थाना में आवेदन देकर बताया है कि 17 जुलाई को मेरे पास सीसी अकाउंट है जिसका खाता नंबर 072 400 87 00 20 17 93 से शाखा प्रबंधक कुदरा के मिलीभगत से चेक संख्या 74 72 40 से नौ लाख 75 हजार एवं चेक संख्या 74 7245 से नौ लाख पचासी हजार रुपए का फर्जी निकासी करके बिहार के जहानाबाद जिला के घोसी शाखा में पुन्नू कुमार के खाता संख्या 38 7955 71 400 आईएफएससी एसबीआई एन 00 12602 में 19 लाख 60 हजार रुपए चेक नंबर से ट्रांसफर कर दिया गया। जबकि दोनों चेक नंबर मेरे पास उपलब्ध है।
विश्वकर्मा मॉडर्न उद्योग प्राइवेट लिमिटेड सकरी कुदरा के राइस मिल मालिक प्रदीप कुमार शर्मा ने बताया कि प्रदीप कुमार शर्मा एवं उदय विश्वकर्मा दोनों संयुक्त रूप से चेक पर हस्ताक्षर करने के बाद ही निकासी होती है।
प्रदीप कुमार शर्मा ने आरोप लगाया कि पंजाब नेशनल बैंक के शाखा प्रबंधक, कर्मचारी एवं अन्य की मिलीभगत से 19 लाख 60 हजार रुपए गबन किया गया है। जबकि चेक बुक हमारे पास उपलब्ध है, फिर फर्जी तरीके से दूसरा उसी नंबर पर चेक बुक से भुगतान होना बहुत बड़ा घोटाला है।
इस मामले में कुदरा पीएनबी शाखा प्रबंधक, बैक कर्मी एवं जहानाबाद के पुन्नू कुमार पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करने के लिए कुदरा थाने में तहरीर दी गई है। इधर, उक्त आरोप के बाबत कुदरा पीएनबी शाखा प्रवन्धक से बातचीत का प्रयास किया गया लेकिन समाचार लिखे जाने तक उनसे बात नहीं हो पाई।