सकलडीहा विकास खंड के ग्रामसभा बथावर में रोड पर गिट्टी,छड़ व अन्य बिल्डिंग मैटेरियल रखते हुए पूरी तरह से अतिक्रमण कर लिया गया है।
![]() |
सड़क पर रखा बिल्डिंगा मैटेरियल |
● आए दिन हो रही दुर्घटनाएं, अधिकारी मूक दर्शक बनें हैं
सकलडीहा (चन्दौली)। जनपद के सकलडीहा विकास खंड के ग्रामसभा बथावर में रोड पर गिट्टी, छड़ व अन्य बिल्डिंग मैटेरियल रखते हुए पूरी तरह से अतिक्रमण कर लिया गया है, इसकी वजह से आए दिन एक्सीडेंट होते रहते हैं। यहां कानून को ठेंगा दिखाया जा रहा है।
खबर है कि अभी हाल ही में एक बाइक सवार अज्ञात व्यक्ति सड़क पर फैली हुई गिट्टी से फिसल कर गंभीर रूप से चोटिल हो गया था।
जब इसकी शिकायत ग्रामीणों ने कई बार बिल्डिंग मटेरियल वालों से की पर उनके कान पर जूं तक नहीं रेंगती है। उनको सिर्फ अपने बिजनेस, व्यापार से मतलब है।
चाहे किसी व्यक्ति के उनके द्वारा सड़क पर रखी गई गिट्टी से फिसल कर क्यों न राहगीरों मौत हो जाए अथवा वे चोटिल हों।
इस मामले में शासन-प्रशासन से शिकायत के बाद भी वे मौन रहते हैं। लोगों का कहना है कि बथावर गांव के पुल के पास बिल्डिंग मटेरियल की दुकान है, वहां सबसे ज्यादा घटनाएं हो रहीं हैं। सड़क पर बिल्डिंग मैटेरियल रखना कानून अपराध होता है। फिर भी यहां के दुकानदार कानून को ठेंगा दिखा रहे हैं।