पिछले 48 घण्टों में नहीं मिले रोहतास में एक भी कोरोना के नए मरीज

पिछले 48 घण्टों में नहीं मिले रोहतास में एक भी कोरोना के नए मरीज

 रोहतास में संक्रमण का दूसरा लहर धीमी पड़ती जा रही है, दूसरे दिन भी संक्रमण का मामला शून्य रहा।


Highlights:

● प्रतिदिन चार से पांच हज़ार लोगों की हो रही कोरोना जांच


जिले में अब तक 5.42 लाख लोगों का हुआ टीकाकरण

संजय कुमार तिवारी, सासाराम (रोहतास)। जिले में संक्रमण का दूसरा लहर धीमी पड़ती जा रही है, दूसरे दिन भी संक्रमण का मामला शून्य रहा। पिछले छह दिनों में जिले में कुल 30,070 लोगों का कोरोना जांच किया गया जिसमें मात्र 15 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं।


 वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या 26 है, जो सभी होम आइसुलेटेड है। सभी आइसुलेटेड मरीजों को सवास्थ्य निगरानी में हैं। जिले में कम होते संक्रमित मरीजो की संख्या में कमी के कारण स्वास्थ्य विभाग थोड़ी राहत की सांस महसूस कर रही। लेकिन संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग सतर्कता बरती जा रही है। 

सांकेतिक फ़ोटो

कोरोना जांच के साथ टीकाकरण अभियान में तेज़ी लाई गई है। जिले में प्रतिदिन 4000 से 5000 लोगों की जांच की जा रही है। पिछले 48 घण्टों में 9851 लोगों की कोरोना जांच की गई जिसमें  नए संक्रमित मरीजों की संख्या शून्य रही। 


जिले में बरती जा रही सतर्कता


जिले में कम होते कोरोना संक्रमण को  लेकर सिविल सर्जन डॉ सुधीर कुमार ने कहा कि प्रतिदिन मरीजों की संख्या घटती जा रही है  यह काफी अच्छी बात है। उन्होंने बताया की घटते संक्रमण के बावजूद भी स्वास्थ विभाग पूरी तरह से नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन अधिक से अधिक लोगों की जांच की जा रही है। साथ ही साथ दूसरे राज्यों से आ रहे हैं यात्रियों की भी प्रतिदिन जहाज की जा रही है ताकि बाहर से आ रहे संक्रमित मरीज को भी चिन्हित किया जा सके और संक्रमण के चैन को रोका जा सके।


टीकाकरण में भी मिल रहें है बेहतर परिणाम 


जिले में जारी कोरोना टीकाकरण को लेकर सिविल सर्जन कहा कि टीकाकरण को लेकर काफी अच्छे परिणाम मिल रहे है। जहाँ भी सरकारी अस्पतालों के अलावा जहां भी टीकाकरण कैम्प लगाया जा रहा है  वहां लोगों की भीड़ उमड़ रही है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है की टीका को लेकर लोगों में उत्साह है। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक 5. 42 लाख लोगों को टीकाकरण किया जा चुका है। सिविल सर्जन ने कहा कि यदि जिले को कोविड का टीका नियमित तौर पर मिलता रहे तो जल्दी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। 


वहीं सिविल सर्जन ने कहा कि टीकाकरण की प्रक्रिया को सरकार द्वारा आसान कर दिया गया है। इसकी वजह से टीकाकरण में रफ्तार देखी जा रही है। उन्होंने टीकाकरण से वंचित लोगों से अपील किया कि वे लोग भी जल्द से जल्द अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र पर जा कर टीका लगवा लें। साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा कि जिनका दुसरे डोज का समय पूरा हो गया है वो भी अपना दूसरा डोज लगा लें। 


साथ- साथ उन्होंने लोगों से अपील किया कि टीकाकरण के बाद भी कोरोना अनुरूप व्यवहार भी अपनाना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि अभी भी मास्क का इस्तेमाल और सोशल डिस्टेंस का पालन करना जरूरी है।