डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जन्मदिन पर किया गया वृक्षारोपण

डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जन्मदिन पर किया गया वृक्षारोपण

जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जयंती पर उनके तैलचित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनके विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया।




जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती वृक्षारोपण

चेनारी (रोहतास)। भारतीय जनता पार्टी के प्रखंड कार्यालय में 'सेवा ही संगठन' के तहत प्रख्यात शिक्षाविद्, प्रखर वक्ता, प्रखर राष्ट्रवादी एवं जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जन्मदिवस पर उनके तैलचित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया तथा संकल्प लिया गया कि उनके विचारों को कार्यकर्ता जन-जन तक पहुंचाएंगे।

 उसके बाद वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया। दस स्थानों पर पीपल, बरगद सहित कुछ फलदार एवं छायादार वृक्ष लगाया गया। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता मृत्युंजय कुमार शुक्ला प्रखंड अध्यक्ष एवं मुख्य अतिथि अरुण कुमार पांडेय जिला महामंत्री सह विधानसभा प्रभारी उपस्थित रहे। 

इस कार्यक्रम में कामेश्वर यादव महामंत्री, राधे श्याम पाण्डेय शिवसागर मंडल प्रभारी, जगन्नाथ पासवान, मुक्ति नारायण तिवारी, कृष्ण मोहन गुप्ता, प्रिंस सिंह, छठु पासवान, पंकज तिवारी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता सम्मिलित रहे।