सरदार बल्लभ भाई पटेल ‌महाविद्यालय के परिसर में युवाओं ने किया रक्तदान

सरदार बल्लभ भाई पटेल ‌महाविद्यालय के परिसर में युवाओं ने किया रक्तदान

 सरदार बल्लभ भाई पटेल ‌महाविद्यालय के परिसर में आयोजित रक्तदान शिविर में युवाओं ने रक्तदान किया। यहां कुल नौ यूनिट खून जमा हुआ।

रक्तदान करते युवा

विनोद कुमार राम,भभुआ (कैमूर)। सेहत केंद्र, सरदार वल्लभभाई पटेल महाविद्यालय, भभुआ, कैमुर के द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के सभागार में सेहत केंद्र के नोडल पदाधिकारी डॉ सीमा पटेल के नेतृत्व में एवं रक्त केंद्र,सदर चिकित्सालय, भभुआ,कैमुर के सहयोग से एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।


यहां लगातार भारी वर्षा के बावजूद कुल 9 यूनिट खून संग्रहण हुआ, जिसमें पियर एडुकेटर सत्यम केसरी ने रक्त दान की शुरुआत की।इसके अलावा नीतीश कुमार, सुजीत कुमार, मौसम कुमार,श्रीधान्त पटेल,नरेन्द्र कुमार शर्मा,पवन सिंह राजपूत,ओमकार नाथ पटेल एवम अतुल आंनद ने इस पावन पर्व में महादान किया। जो लैब टेक्नीशियन अजय कुमार शर्मा, GNM बनवारी , निरंजन प्रसाद के द्वारा ये कार्यक्रम सम्पन हो गया। 


उन्होंने साझा किया कि ब्लड बैंक में रक्त की विशेषतः A और B ग्रुप की किल्लत है और जबतक लोग आगे आकर दान नही करेंगे तो ज़रूरत पड़ने पर उपलब्धता नही हो पाएगी।यदि सभी महाविद्यालय और युवा आगे बढ़कर आते तो ये समस्या नही आती। 


नोडल पदाधिकारी ने बताया कि बिहार के सभी जिलों में कैमूर का रक्तदान न्यूनतम पायदान पर है जबकि प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति प्रति 3 माह पर 1 यूनिट रक्तदान कर सकता है और वर्ष में 4 बार रक्तदान करने पर बिहार सरकार उन लोगो को विशेष रूप से सम्मानित करता है ऐसी प्रोत्साहन योजना है। सेहत पियर एडुकेटर अदिति कुमारी एवम शिवम कुमार ने सभी छात्रों में रक्तदान हेतु प्रेरित किया।


साथ में आज महाविद्यालय में 9 दिन टीकाकरण शिविर के अंतर्गत भारी वर्षा के बावजूद 70 कोविशेल्ड का टीका ANM  रेणु एवम सुनीता कुमारी द्वारा दिया गया,कुल संख्या 870 लोग लाभान्वित हुए।