सेहत केंद्र कैमूर द्वारा कोरोना वायरस के तीसरी लहर को देखते हुए महाविद्यालय के छात्र- छात्राओं के बीच जागरूक अभियान चलाया गया।
![]() |
जागरुकता अभियान |
समाजसेवियों ने एवं मानव बल ने कोरोनावायरस के तीसरी लहर को रोकथाम के लिए जन-जन तक अभियान पहुंचाने के लिए सभी संबंधी आसपास, पड़ोसी, दोस्त मित्र, भाई बंधु, किसान मित्रों एवं अन्य कार्य से जुड़े लोगों को टीकाकरण कराने के लिए जागरूक अभियान चलाया गया।
टीकाकरण अभियान में पियर एडु केयर शिवम कुमार अदिति कुमारी एवं मधुराज, लक्ष्मी कुमारी डाटा स्टोरी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाया। मानव के रूप में तैनात मौसम कुमार, अतुल आनंद, श्रद्धानंत, आंशिक, रिंकू कुमारी, अनूप पटेल ने सामाजिक दूरी, भीड़ नियंत्रण, प्रचार प्रसार में इनका भूमिया सराहनीय रहा।
कोरोना वायरस के वैक्सीन लगाने वाले में 18 वर्ष से ऊपर 45 वर्ष से ऊपर को एएनएम पूनम कुमारी आशा कार्यकत्रि उर्मिला देवी ने सदर अस्पताल भभुआ ने बढ़कर सहयोग किया, जिसमें प्रथम 100,द्वितीय 110 लोगों को टीकाकरण किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य भूमिका में महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ सीतारमण पांडे एवं नोडल पदाधिकारी सेहत केंद्र कैमूर के डॉ सीमा पटेल ने सभी सहयोगी को धन्यवाद दिया।