टेंपो की छत में गुप्त बक्सा बनाकर की जा रही थी शराब की तस्करी, पुलिस ने धर दबोचा

टेंपो की छत में गुप्त बक्सा बनाकर की जा रही थी शराब की तस्करी, पुलिस ने धर दबोचा

 नुआंव ककरैत पथ पर एक टेंपो में शराब लोड कर उत्तर प्रदेश से बिहार में ले जाया जा रहा था कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर धर दबोचा।


दुर्गावती (कैमूर)। नुआंव ककरैत पथ पर एक टेंपो में शराब लोड कर उत्तर प्रदेश से बिहार में ले जाया जा रहा था कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर धर दबोचा। 

मिली जानकारी के अनुसार लव पासवान पिता विश्वनाथ पासवान ग्राम सिंधिया थाना मोहनिया जिला कैमूर निवासी के द्वारा टेंपो संख्या बीआर 01पीएफ 5730 में सीट एवं छत के ऊपर गुप्त बक्सा बनाकर आए दिन शराब की तस्करी किया जा रहा था।

 बता दें कि उक्त टेंपू से 363 बोतल अंग्रेजी शराब कुल मात्रा 103.440 लीटर के साथ बरामद किया गया है पुलिस ने आगे की कार्रवाई करते हुए मेडिकल करा कर जेल भेज दिया है।

संवाद सहयोगी-संजय मल्होत्रा