नगर परिषद भभुआ के सभापति पद पर जैलेंद्र कुमार आर्य निर्वाचित

नगर परिषद भभुआ के सभापति पद पर जैलेंद्र कुमार आर्य निर्वाचित

नगर परिषद के चेयरमैन के दावेदार जैनेंद्र कुमार आर्य उर्फ जॉनी एवं विजय कुमार सिंह के बीच हुए मुकाबला में जांनी आर्य को तेरह मत मिला जबकि उनके विपक्षी विजय सिंह को 11 मत मिला। 


जिला परिषद के बाद नगर सभापति की कुर्सी पर भी बसपा का कब्जा होने से खुशी की लहर

कैमूर। भभुआ के चेयरमैन श्रीमती उर्मिला देवी की निधन के बाद हुए रिक्त हुए पद पर आज नगर परिषद के सभापति चुनाव के लिए जिला निर्वाचित पदाधिकारी की देखरेख में समाहरणालय सभागार में मतदान संपन्न हुआ। 

बुधवार को समाहरणालय के सभागार में नगर परिषद के चेयरमैन के दावेदार जैनेंद्र कुमार आर्य उर्फ जॉनी एवं विजय कुमार सिंह आमने-सामने मैदान में कूद पड़े थे। दोनों पक्ष के बीच मुकाबला में जांनी आर्य को तेरह मत मिला जबकि उनके प्रतिबंधित विजय सिंह को 11 मत मिला। 

जिला प्रशासन ने नगर परिषद भभुआ के सभापति के रूप में जॉनी आर्य को विजयी घोषित किया गया। मालूम हो कि जैंलेंद्र कुमार आर्य भभुआ नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन भी रह चुके हैं। जैनेंद्र कुमार आर्य को नगर सभापति बनने से बसपा समर्थकों में खुशी की लहर देखी गई। 

आर्या बसपा पार्टी कैमूर जिला इकाई के नेता हैं। ज्ञात हो कि जिला परिषद कैमूर के चेयरमैन विश्वंभर सिंह यादव उर्फ वकील भी बसपा नेता है। दों पदों पर बसपा के नेताओं को पद सुशोभित होने से राजनीति गलियारे में हलचल मचा हुआ है।

संवाद सहयोगी: विनोद कुमार