छत्रधारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय दयालपुर सदलपुरा में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत हुआ वृक्षारोपण

छत्रधारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय दयालपुर सदलपुरा में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत हुआ वृक्षारोपण

राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाइयों द्वारा महाविद्यालय के परिसर सहित अन्य सार्वजनिक स्थानों पर वृहद वृक्षारोपण  किया गया।

सेवा योजना के तहत वृक्ष लगाते हुए लोग, फोटो:pnp

चंदौली। छत्रधारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय दयालपुर सदलपुरा में राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाइयों द्वारा महाविद्यालय के परिसर सहित अन्य सार्वजनिक स्थानों पर वृहद वृक्षारोपण के तहत एक सप्ताह से लगातार अभियान के तहत पौधरोपण किया जा रहा है।

पौधरोपण कार्यक्रम शासन और विश्वविद्यालय के मनसा अनुरूप आयोजित है। जिसमें पूरे प्रदेश में लाखों पेड़ लगाने का लक्ष्य रखा गया है। महाविद्यालय में पौधारोपण कार्यक्रम का प्रारंभ महाविद्यालय के प्रबंधक डॉ अरुण कुमार सिंह स्वयं पौधा रोपित करके किया।

राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में पौधरोपण कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए महाविद्यालय के प्रबंधक ने कहा कि पौधों के संरक्षण व हरा भरा वातावरण से ही धरा पर समस्त जीवो को प्राणदायिनी एवं संजीवनी मिलती है।

महाविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण करती छात्राएं

वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना के इकाइयों के कार्यक्रम अधिकारी डॉ राकेश कुमार सिंह, जितेंद्र पटेल, अभिषेक जायसवाल एवं सदलपुरा गांव के ग्राम प्रधान  विवेक कुमार सिंह के तत्वाधान में प्रारंभ हुआ! राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों ने इस बृहद पौधारोपण अभियान में उत्साह के साथ भाग लिया और उन्हें सुरक्षित करने का कार्य किया।

पौधरोपण कार्यक्रम में भाग ले रहे महाविद्यालय के प्रवक्ता डॉक्टर नंदलाल,जिला नोडल अधिकारी प्रमोद कुमार सिंह, अतुल कुमार सिंह, विवेक कुमार,शजय शंकर यादव, गौरव सिंह, विजय कुमार सिंह, चंदन कुमार, मनोज शर्मा,दीनदयाल ने भी स्वयंसेवकों के साथ पौधा रोपित किए। इस वृहद पौधारोपण अभियान में स्वयंसेविका स्वाति सिंह कल्याणी सिंह, मधु, साक्षी,दीपिका मैं भी विशेष सहयोग किया।