भारतीय जनता पार्टी की कार्यसमिति की बैठक में मंडल एव नगर की संयुक्त रूप से बैठक की अध्यक्षता उमेश चौहान ने किया। संचालन मनोज गुप्ता ने किया।
बैठक में श्यामा प्रसाद मुखर्जी और दीनदयाल उपाध्याय के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर दीप प्रज्वलन कर उद्घाटन किया गया।बैठक में जिला महामंत्री सह नोखा विधानसभा प्रभारी विजय सिह ने कहा कि संगठन को मजबूत करे। संगठन की मजबूत से ही पार्टी मजबूत होगी।
संगठन को मजबूत करने के लिए सभी लोगों की जिम्मेदारी है। इसमें पार्टी के संविधान के अनुसार महिलाओं के संख्या बढ़ाने और अधूरे कार्यसमिति की पूरा करने की बात कही। मौके पर नरेंद्र मोदी के कार्यकाल की सराहना करते हुए कहां की करोना महामारी में सभी लोगो की टीकाकरण कर महामारी से हिंदुस्तान की जनता को बचाने का काम किया। गरीब कल्याण योजना के तहत दीनदयाल उपाध्याय के सपनों को साकार किया।
कार्य समिति के बैठक में नगर एवं प्रखंड के सभी पूर्व कार्यकर्ताओं स्थिल पड़े है उनको सम्मान कर उनको पार्टी की मुख्य धारा में जोड़ने कर कार्य करने के लिये अभियान चलाने की भी बात कही। युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष पंकज सिह ने पार्टी की युवा मोर्चा को सशक्त बनाने के लिए कहा। युवाओं को मजबूती से प्रधानमंत्री की विकास कामो को लोगो को बताने की बात कही।
मौके पर अनिल सिंह, उमा शंकर प्रसाद, प्रीतम पटेल, सुनीता गुप्ता, कृष्ण कुमार भार्गव, इंद्रजीत सिह, अनुराग सिह, उमेश पासवान, विन्देशरी सिह, मुकेश सिह, राजू गुप्ता, केदार पाठक, संध्या श्रीवास्तव, उर्मिला देवी, भगवान पाल, ललित राय, ज्वाला सिह, प्रदीप कुमार, रमता सिह, संतोष कुमार, नीतीश कुमार सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहें।