जनपद के सभी उत्क्रमित उच्च विद्यालय के शिक्षकों का 7 वां अंतरवेतन बकाया भुगतान हेतु बुधवार को शिक्षक न्याय मोर्चा, रोहतास का एक प्रतिनिधिमंडल जिला शिक्षा पदाधिकारी रोहतास से मिला।
![]() |
फोटो-pnp |
सासाराम (रोहतास)। जिला के सभी उत्क्रमित उच्च विद्यालय के शिक्षकों का 7 वां अंतरवेतन बकाया भुगतान हेतु बुधवार को शिक्षक न्याय मोर्चा, रोहतास का एक प्रतिनिधिमंडल जिला सचिव संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में जिला शिक्षा पदाधिकारी रोहतास से मिला।
प्रतिनिधिमंडल ने डीईओ को बताया कि चार साल के इन्तजार के बाद संगठन के अथक प्रयास से 79 लाख की राशि बकाया भुगतान हेतु स्थापना (रमसा) वेतन मद के खाता में आई हुई है, जिसके भुगतान हेतु संगठन द्वारा कई बार डीईओ एवं डीपीओ स्थापना से पत्राचार भी किया गया परंतु अब तक भुगतान नही हो पाया है।
विभाग के उदासीन रवैया के कारण शिक्षकों में रोष व्याप्त है। जिला सचिव संतोष कुमार सिंह एवं उपसचिव रंजन कुमार प्रसाद ने संयुक्त बयान में कहा कि विभागीय खाता में राशि रहने के बाद भी शिक्षकों का बकाया भुगतान न होना विभाग का शिक्षकों के प्रति उदासीन रवैया व पदाधिकारियों की मनमानी है।
इस संदर्भ में डीईओ रोहतास का कहना है कि अब उत्क्रमित का वेतन जीओबी स्थापना मद से हो रहा है और उक्त राशि एसएसए वेतन मद के खाता में था, जिसे विभागीय आदेश के आलोक में राशि को एसएसए हेड पटना को वापस कर दिया गया है।
बकाया भुगतान हेतु अब स्थापना मद से डिमांड कर भुगतान किया जाएगा। मौके पर नए डीपीओ स्थापना राघवेंद्र प्रताप सिंह ने आश्वासन दिया कि आप सभी का बकाया वेतन जल्द हीं डिमांड कर भुगतान कराने का प्रयास करूंगा।
कार्यालय में उपस्थित रंजन कुमार प्रसाद,रमेश कुमार सिंह,सुनील कुमार, दयाशंकर सिंह, सिधेश्वर कुमार, धर्मेंद्र कुमार, संजय मिश्रा, कुंदन कुमार सिंह, भूषण कुमार, अभिषेक कुमार, पिंकू शर्मा, धनंजय पांडेय,सनी कुमार,अश्विनी कुमार सिंह, रजनीकांत चतुर्वेदी, आलोक कुमार,संतोष पांडेय,अनिल कुमार, प्रमोद आनंद आदि शिक्षकों ने विभाग द्वारा राशि वापस किये जाने पर रोष प्रकट किया।
संवाद सहयोगी: संजय तिवारी