कारगिल विजय दिवस पर वृक्षारोपण कार्यक्रम के अवसर पर ग्रामीणों, समाजसेवी एवं नेताओं ने सैकड़ों वृक्ष लगाकर शहीद दिवस पर जवानों को याद किया गया।
![]() |
कारगिल दिवस पर वृक्षारोपण |
बताते चलें कि 1999 की भारत पाकिस्तान युद्ध में भारत की जीत और पाकिस्तान की हार और भारत के शहीद वीर जवानों की याद में लोक जनशक्ति पार्टी रोहतास जिला इकाई ने वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया, महावीर मंदिर चिलबिला के प्रांगण में पीपल, आम और पपीता का पौधा लगाया गया भारतीये वीर शहिद जवानों को याद करते हुये।
लोजपा जिला महासचिव रोहतास सह डेहरी विधानसभा प्रभारी विनय कुमार सिंह ने कहा कि हम सभी लोगों को किसी भी पर्व-त्योहारों पर वृक्षारोपण करना चाहिए ताकि प्रकृति का संतुलन बना रहे।
हम सभी को ऑक्सीजन भरपूर मात्रा में मिल सके आज ही के दिन 22 साल पहले कारगिल के युद्ध में हमारे वीर जवानों ने अपनी जान की बाजी लगाते हुए हमारे देश को जीत दिलाई थी सेना के शौर्य और पराक्रम को हमें नहीं भूलना चाहिए।
वही प्रखंड अध्यक्ष डेहरी रणविजय सिंह ने बताया कि पीपल का पेड़ 24 घंटे ऑक्सीजन देने का काम करता है। ऑक्सीजन का महत्व हम सभी देशवासियों को कोरोना महामारी ने बता दिया है कि इस ऑक्सीजन की बिना कितनों को अपनी जान गंवानी पड़ी मौके पर उपसरपंच मझिआंव पंचायत कालिका राय बर्मा मझिआंव पंचायत अध्यक्ष पप्पू सिंह, दृष्टि राज ,मकरंद कुमार,जजराम, आदित्य राज,मयंक राज ,मगही पासवान, रामप्रसाद भुइयां ,दीपक राय, राम बहादुर पंडित एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।