फोन टैपिंग प्रकरण पर ईसीआरकेयू ने मनाया धिक्कार दिवस

फोन टैपिंग प्रकरण पर ईसीआरकेयू ने मनाया धिक्कार दिवस

 रेलवे की एक मात्र मान्यता प्राप्त रेल संग़ठन ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन ने सोमवार को सीनियर सेक्शन इंजीनियर रेल पथ के कार्यालय पर जमकर विरोध-प्रदर्शन किया।

विरोध जताते कर्मचारी, धिक्कार दिवस मनाया

फोन टैपिंग व्यक्तिगत स्वतंत्रता का हनन: रमेश चंद्रा 

डेहरी ऑन सोन (रोहतास)। रेलवे की एक मात्र मान्यता प्राप्त रेल संग़ठन ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे कर्मचारी युनियन ने सोमवार को सीनियर सेक्शन इंजीनियर रेल पथ के कार्यालय पर जमकर विरोध-प्रदर्शन किया।

 

और रेल नेताओं का भारत सरकार के द्वारा फोन टैपिंग मामले का निंदा करते हुए धिक्कार दिवस मनाया तथा केन्द्र सरकार को श्रमिक विरोधी बताया। इस अवसर पर रेलकर्मियों को सम्बोधित करते हुए ईसीआरकेयू के केन्द्रीय सहायक महामंत्री रमेश चंद्रा  ने कहा कि केन्द्र सरकार के द्वारा रेल नेताओं का फोन टैपिंग कराना व्यक्तिगत स्वतंत्रता का हनन है। जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हमारे राष्ट्रीय नेता 


आँल इंडिया रेलवे मेन्स फैडरेशन के महामंत्री शिवगोपाल मिश्रा के फोन को इजराइली पेगासस सॉफ्टवेयर के जरिए जासूसी कराई जा रहीं हैं।जिससे रेलकर्मचारियों में भारी गुस्सा है। अभी तक सरकार विपक्षी दलों के फोन की निगरानी करती रही है, लेकिन अब रेल मजदूरों के नेताओं तक के फोन की जासूसी की जा रही है। यह हमारे प्राईवेसी तथा लोकतंत्र पर सीधे तौर पर हमला है। 


सहायक महामंत्री ने केन्द्र सरकार को श्रमिक विरोधी बताते हुए कहा कि केन्द्र सरकार ऐसे जासूसी के बल पर श्रमिकों के आंदोलन को कमजोर करना चाहती है। जो संगठन या नेता सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद करता है, उसे ये सरकार कुचलने की साजिश करती है। ये हमारे मूल अधिकारों के साथ ही हमारे प्राईवेसी पर हमला है। वहीं ईसीआरकेयू के संयुक्त सचिव एके सिंहा ने कहा कि हम किसी राजनीतिक दल से जुड़े लोग नहीं है और न ही हमारी कोई राजनीतिक दल से प्रतिबध्ता है।


 हम मजदूरों के हक की लड़ाई लड़ते रहे हैं और आगे भी लड़ते रहेंगे। सरकार फोन टैपिंग कर श्रमिकों की लड़ाई को कमजोर नहीं कर सकती। ईसीआरकेयू धिक्कार दिवस के जरिए सरकार की दोषपूर्ण और मजदूर विरोधी नीतियों का विरोध करती हैं। 


इस अवसर पर ईसीआरकेयू के नवीन मिश्रा, प्रमोद यादव, अमरेश यादव, संजय मंडल, अजय कुमार, संजय कुमार, मुश्ताक अंसारी, शमशाद हुसैन, रितेश कुमार, नीलम कुमारी, सुमीत कुमार, जीतेश कुमार सहित बडी संख्या में रेलकर्मी उपस्थित थे।