कैमूर के ग्राम जोरार निवासी बीएसएफ के जवान गोविंद राम के पत्नी का बीमारी के कारण देहांत हो गया था। उनकी श्रद्धांजलि में कई दिग्गज पहुंचे।
श्रद्धांजलि सभा में जुटे लोग

संजय मल्होत्रा, दुर्गावती (कैमूर)। जनपद के ग्राम जोरार निवासी बीएसएफ के जवान गोविंद राम के पत्नी का बीमारी के कारण देहांत हो गया था।
बीएसएफ जवान की पत्नी स्वर्गीय बिंदा देवी का सोमवार को श्रद्धांजलि कई दिग्गज लोगों के द्वारा पुष्प अर्पित कर मनाया गया। बता दें कि बीएसएफ जवान वर्तमान में बंगाल के बॉर्डर पर कार्यरत थे।
इधर, घर में उनकी पत्नी का बीमारी के कारण देहांत हो गया पत्नी की मौत की खबर सुनते ही बीएसएफ जवान ने अपने बटालियन से छुट्टी लेकर घर आए और आगे की कार्रवाई में जुट गए जहां इनका इकलौता बेटा संजीव कुमार के साथ जवान का भाई समाजसेवी पिंटू कुमार के साथ परिजनों ने दूर दराज से पहुंचे लोगों का स्वागत किया गया।
श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल हुए बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन के मंत्री मनोज राम वर्तमान जिला पार्षद छोटेलाल राम पूर्व जिला पार्षद सह शिक्षक पटवारी लाल अखिल भारतीय रविदासिया धर्म संगठन कैमूर के रामगढ़ प्रखंड अध्यक्ष श्री वकील राम कैमूर जिला महासचिव सरोज कुमार जिला अध्यक्ष रविंद्र कुमार भगवानपुर प्रखंड अध्यक्ष सुधीर कुमार मिशन गायक सह शिक्षक श्री महेंद्र गुरु जी के साथ कुडारी धाम के पुजारी श्री शिव कुमार दास अध्यक्ष जंग बहादुर दास चर्चित पहलवान घुरेलाल, डॉक्टर अखिलेश कुमार के साथ कई दिग्गज लोग शामिल रहे।