ग्राम खमीदौरा के रहने वाले बिंदन राम (35) की सर्पदंश होने से मौत हो गई। शनिवार की देर रात खाना पीना खाकर पूरे परिवार अपने अपने कमरे में सो गया।
दुर्गावती (कैमूर)। थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खमीदौरा के रहने वाले बिंदन राम (35) की सर्पदंश होने से मौत हो गई। शनिवार की देर रात खाना पीना खाकर पूरे परिवार अपने अपने कमरे में सो गया।
हालांकि वही बिंदन राम ने घर के आंगन में ही जमीन फर्श पर सो रहा था कि अचानक सर्पदंश होने के बाद छटपटाने आने लगा और उसके छटपटाने और चिल्लाने की आवाज को सुनकर घर के परिजनॉन की नींद टूट गई।
तब परिजनों ने देखा कि मुंह से गाज आ रहा है, उसके बाद देर न करते हुए परिजनों ने आनन-फानन में झाड़-फूंक के चक्कर में यहां वहां दौड़ने लगे। नतीजा यह हुआ कि बिंदन राम की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया।