प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना से महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने की जरूरत : सभापति

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना से महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने की जरूरत : सभापति

 प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत ब्यूटीशियन का कोर्स करके माधुरी कुमारी ने अनमोल ब्यूटी पार्लर स्वरोजगार योजना का शुभारंभ किया।

अनमोल ब्यूटी पार्लर उदघाटन करते हुए

नोखा (रोहतास)। प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत ब्यूटीशियन का कोर्स करके माधुरी कुमारी ने अनमोल ब्यूटी पार्लर स्वरोजगार योजना का शुभारंभ किया।


 जिसका उद्घाटन सभापति नगर परिषद नोखा श्रीमती पम्मी वर्मा ने फीता काटकर किया। इस मौके सभापति पम्मी वर्मा ने कहा इस तरह के स्वरोजगार होने से महिलाओं का आत्मबल और सम्मान बढ़ेगा।


 प्रधानमंत्री जी के द्वारा चलाए जा रहे प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना का लाभ लाभ लोगों के स्वरोजगार में मदद करेगा तथा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा भी चलाए जा रहे जन कल्याणकारी योजना जो कि महिलाओं के हित में है, जैसे नौकरी में 35 परसेंट तक आरक्षण महिलाओं को मिला है तथा नगर पंचायत नगर निकायों में भी महिलाओं को 50 पर्सेंट का आरक्षण देकर के महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में सरकार का सहयोग भी  सराहनीय है। 


इस उदघाटन समारोह में जदयू नेता समाजसेवी विजय सेठ, जेएमडी के शिक्षक धनंजय पटेल, भूतपूर्व सैनिक संजय कुमार सिंह, भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष लव मिश्रा, मुखिया अनिल कुमार सिंह सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।