भाकपा माले लिबरेशन के संस्थापक सह प्रथम महासचिव कामरेड चारू मजूमदार का शहादत दिवस कैमूर जिला कमेटी के द्वारा जगह-जगह मनाया गया।
![]() |
शहादत दिवस मनाते हुए |
विनोद कुमार राम, भभुआ (कैमूर)।
भाकपा माले लिबरेशन के संस्थापक सह प्रथम महासचिव कामरेड चारू मजूमदार का शहादत दिवस कैमूर जिला कमेटी के द्वारा जगह-जगह मनाया गया ।
शहादत दिवस पर भाकपा माले जिला कार्यालय भभुआ मे झंडोत्तोलन कैमूर सचिव विजय यादव ने किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला सचिव मोरधवज सिंह ने किया ।
![]() |
पार्टी कार्यालय पर शहादत दिवस मना |
जिला सचिव कामरेड विजय यादव ने कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी - शाह के फासीवादी राज के खिलाफ निर्णायक जन आन्दोलन करने के लिए तैयार होने की जरूरत है ।
कामरेड चारू मजूमदार की शहादत 19 जुलाई 72 को हुई थी। उस समय भी देश में आपातकाल लगा हुआ था व जनता अपने अधिकार के लिए संघर्ष कर रही थी । चारू मजूमदार की शहादत के 49 साल पूरे हुये है ।
कामरेड विजय सिंह यादव ने कहा कि फिर देश में आपातकाल जैसी स्थिति बनी हुई है, अंग्रेजों के समय में राजनीतिक लोगों पर राजद्रोह कानून चलाया जाता था। आजादी के बाद भी यूपीए जैसे खूंखार कानून चला कर लोगों को तंग किया जा रहा है ।
पार्टी नेताओं ने कामरेड चारू मजूमदार के शहादत दिवस पर सरकार से मांग किया गया कि केंद्र के यूपीएससी कानून रद्द किया जाये,धर्म, जाति व नस्ल के आधार पर हो रहे भेदभाव पर रोक लगाई जाए, महंगाई पर रोक लगाई जाए व सरकारी संस्थानों के निजीकरण पर रोक लगाई जाए।
कोरोना से हुई मौतों का मुआवजा दिया जाए,देश के सभी नागरिक को शिक्षा व स्वास्थ्य की गारंटी की जाय । भभुआ जिला कार्यालय पर विजय यादव, मोरधवज सिंह, शकुंतला देवी, मेराज आलम, महेंद्र सिंह, अफसार खान, तारूफ हुसैन, छागूर राम, बजरंगी बिन्द, बसंती देवी, सुदर्शन मौर्य, दीपू सिंह, ने शहादत दिवस मनाया।
वहीं दूसरी ओर भभुआ ग्रामीण में भाकपा माले भभुआ प्रखंड सचिव जयप्रकाश निराला, शिवमंदिर राम, राम एकबाल राम, भगवानपुर प्रखंड मे लुटावन प्रसाद, सियाराम, चैनपुर प्रखंड मे सिगासन राम, ब्रह्मा यादव, उपेन्द्र राम, पिंटू राम, बबन सिंह, असगर खान, मोहनिया प्रखंड मे रामजी प्रसाद, रमाशंकर राम, सुनील कुमार राम, चेला बिन्द, कुदरा प्रखंड मे गोपाल सिंह, विजय पाल, मुन्ना राम, रामचंद्र चौधरी, आदि ने कामरेड चारु मजेदार के शहादत दिवस में भाग लिया ।