पंचायत व वार्ड स्तर पर चलाये जा रहे टीकाकरण अभियान से मिल रहा बेहतर परिणाम

पंचायत व वार्ड स्तर पर चलाये जा रहे टीकाकरण अभियान से मिल रहा बेहतर परिणाम

 जिले में गांव तथा पंचायत स्तर एवं शहरों में वार्ड स्तर पर कोरोना टीकाकरण अभियान से काफी लोग लाभान्वित हो रहे हैं। 

टीकाकरण को जुटी भीड़

टीकाकरण केंद्रों पर उमड़ रही लोगों की भीड़

स्थानीय स्तर पर टीकाकरण से महिलाओं व बुजुर्गों को काफी राहत


संजय कुमार तिवारी, सासाराम (रोहतास)। जिले में गांव तथा पंचायत स्तर एवं शहरों में वार्ड स्तर पर कोरोना टीकाकरण अभियान से काफी लोग लाभान्वित हो रहे हैं। 


जिले में लोगों का शत-प्रतिशत टीकाकरण हो इसके लिए जिला प्रशासन एवं जिला स्वास्थ समिति द्वारा स्थानीय जनप्रतिनिधियों से मुलाकात करके अपने पंचायत एवं वार्ड में टीकाकरण अभियान चलाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इस अभियान से लोगों से जिला प्रशासन के साथ-साथ जिला स्वास्थ विभाग को काफी सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहे हैं।


 शहर के विभिन्न वार्डों एवं गांव के पंचायतों में तारीख निर्धारित करके कैम्प लगा कर लोगों को टीकाकरण किया जा रहा है और वहां काफी संख्या में लो टीकाकरण के लिए पहुंच रहे हैं। इस तरह के अभियान से सबसे ज्यादा सहूलियत महिलाओं और बुजुर्ग लोग के साथ साथ दिव्यांग लोगों को भी मिल रहा है। लोग अपने पंचायत एवं वार्ड में ही टीका लगवा ले रहे हैं। 


घर के नजदीक टीकाकरण होने से लोगों में खुशी


पंचायत एवं गांव के साथ-साथ शहरी क्षेत्रों के वार्डों में लगाए जा रहे हैं टीकाकरण कैंप के दौरान लोगों का ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है और वहीं पर उन्हें टीकाकरण भी किया जा रहा है। वार्ड एवं गांव में इस तरह के टीकाकरण कैंप में पहुंच रहे लोगो को भी काफी खुशी देखी जा रही है।


 गांव एवं पंचायतों तथा वार्डों में टीकाकरण करवाने वाले लोग बताते हैं कि इस तरह की सुविधा से उन्हें काफी राहत मिल रही है। लाभार्थियों का कहना है कि पहले टीका लेने के लिए लंबी दूरी तय करके टीकाकरण केंद्र जाना सबके लिए सक्षम नहीं था। 


ऐसे में घर के बुजुर्ग लोगों को टीकाकरण कराने में दिक्कत होती थी। साथ ही साथ महिलाओं को टीकाकरण केंद्र तक जाने में भी दिक्कत होती थी, परंतु अपने घर के नजदीक कैप लगा कर टीकाकरण की सुविधा से सभी को लाभ मिल रहा है।


जनप्रतिनिधियों व खास लोगों से मांग जा रहा है सहयोग


 जिले के गांव, पंचायत एवं शहरी क्षेत्रों के वार्डों में टीकाकरण को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन उक्त क्षेत्र के स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ वार्ड पार्षदों एवं क्षेत्र में ख्याति प्राप्त लोगों से संपर्क करके टीकाकरण अभियान में सहयोग देने के लिए प्रेरित कर रही है। वहीं जिला स्वास्थ्य विभाग के सिविल सर्जन से लेकर अन्य अधिकारी भी इस तरह के लोगों से संपर्क साध कर उनके कार्य क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को टीकाकरण कराने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। 


इस अभियान में जनप्रतिनिधि जिला प्रशासन के साथ-साथ जिला स्वास्थ समिति को भरपूर सहयोग कर रहे हैं। जिसका परिणाम यह है कि जिले में टीकाकरण कराने वाले की संख्या दिनों पर दिन बढ़ती जा रही है और अब लोग स्वयं टीकाकरण के लिए आगे आ रहे हैं।


जनसहयोग से ही मिलेगी सफलता


टीकाकरण केंद्रों पर लोगों की उमड़ती भीड़ और टीका के लिए लोगों में उत्साह को लेकर जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ आर के पी साहू ने कहा कि समाज मे उत्पन्न किसी भी बड़ी बाधा को दूर करने के लिए आम जनों का सहयोग काफी जरूरी होता है। उन्होंने कहा कि लोगों की सहयोग की ही देन है कि कोरोना जैसी महामारी पर नियंत्रण पाया जा रहा है। 


उन्होंने कहा कि टीकाकरण अभियान में भी लोगों का अच्छा सहयोग मिला है। उन्होंने कहा कि टीका को लेकर लोगों में उत्साह देखा जा रहा है।