सांसद डॉ महेंद्र नाथ पांडेय के भारी उद्योग मंत्री बनने पर भाजपाइयों ने जताई खुशी

सांसद डॉ महेंद्र नाथ पांडेय के भारी उद्योग मंत्री बनने पर भाजपाइयों ने जताई खुशी

 चन्दौली के लोकप्रिय सांसद विकास पुरुष डॉ. महेन्द्रनाथ पांडेय को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भारी उद्योग मंत्री बनाने पर खुशी जाहिर किया।

सांसद के भारी उद्योग मंत्री बनने पर भाजपाई खुश एक दूसरे को मिठाई खिलाते हुए

कमालपुर(चन्दौली)। धानापुर भाजपा पूर्वी मण्डल अध्यक्ष राजेश तिवारी के नेतृत्व में सोमवार को जिगना गांव में कार्यकर्ताओं की बैठक सम्पन्न हुई। 


इसमें चन्दौली के लोकप्रिय सांसद विकास पुरुष ड़ा0 महेन्द्रनाथ पांडेय को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भारी उद्योग मंत्री बनाने पर खुशी जाहिर किया। वही कार्यकर्ताओ ने एक दूसरे का मुंह मीठा कराकर बधाई दिया।


सांसद प्रतिनिधि रामजी तिवारी ने कहा कि जनपद को विकास से जोड़ने में सांसद ड़ा0 महेंद्रनाथ पांडेय का काफी बड़ा योगदान है। उन्होंने जनपद के मूलभूत समस्याओं को दूर कर विकास को अमलीजामा पहनाने का काम किया है।इसके लिए उनको विकास पुरुष के नाम से जाना जाता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सांसद को भारी उद्योग मंत्री बनाकर काफी सराहनीय कार्य किया है।इसके लिए जनपद के भाजपा कार्यकर्ता काफी गदगद है।


इस मौके पर वरिष्ठ नेता श्रीराम चौबे, अनिल श्रीवास्तव, अशोक सिंह, कन्हैया मास्टर, चंद्रमोहन पासवान, हरचंद निषाद, केशव राम, त्रिभुवन विश्वकर्मा, ऋषिकेश लाल, नीतीश श्रीवास्तव आदि रहे।