बंदर के हमला से अधेड़ घायल, वन विभाग से लगाई गुहार

बंदर के हमला से अधेड़ घायल, वन विभाग से लगाई गुहार

कमालपुर कस्बा में बंदर के हमले से जमुर्खा निवासी 51 वर्षीय देवेंद्र उपाध्याय घायल हो गए। लोगों ने इन बंदरों से बचाव को वन विभाग से गुहार लगाई है।

फोटो -कमालपुर बाजार में बंदर के हमले से घायल अधेड़ देवेंद्र उपाध्याय।

कमालपुर(चंदौली)। स्थानीय कस्बा में सोमवार की शाम बंदर के हमले से जमुर्खा निवासी 51 वर्षीय देवेंद्र उपाध्याय घायल हो गए।ग्रामीणों ने घायल अधेड़ को अस्पताल में भर्ती कराया।बंदर के आतंक से ग्रामीणों में दहशत बना हुआ है।


जमुर्खा गांव निवासी देवेंद्र उपाध्याय इन दिनों परिवार के साथ हरिद्वार रहते है।तीन दिनों पूर्व जमुर्खा गांव पर आए थे।जबकि मंगलवार को हावड़ा देहरादून ट्रेन से हरिद्वार जाना था। सोमवार की शाम कमालपुर बाजार किसी काम से जा रहे थे।अचानक कमालपुर बाजार में बंदर ने हमला कर दिया।


 इससे वह घायल हो गए।ग्रामीणों ने निजी अस्पताल में इलाज कराया। घायल अधेड़ देवेंद्र उपाध्याय ने कहा कि वन विभाग बंदर को पकड़ कर ले जाये।ताकि बंदर के आतंक से ग्रामीणों को राहत मिल सके।बंदर के प्रतिदिन हमले से ग्रामीण काफी भयभीत है।