जनपद कैमूर के दुर्गावती क्षेत्र में जितने बैंक खाताधारक डिफाल्टर हैं, उन लोगों की अब खैर नहीं रहेगी। सभी लोग जेल जाएंगे।
दुर्गावती (कैमूर)। जनपद कैमूर के दुर्गावती क्षेत्र में जितने बैंक खाताधारक डिफाल्टर हैं, उन लोगों की अब खैर नहीं रहेगी। सभी लोग जेल जाएंगे।
पंजाब नेशनल बैंक प्रबंधक विवेक कुमार ने बताया कि एनपीए धारक हो या केसीसी धारक सभी डिफाल्टर के ऊपर करवाई किया जा रहा है। और वहीं जो खाता धारक डिफॉल्ट घोषित हो चुके हैं
यदि वह समय पर आकर बैंक में समझौता कर लेते हैं तो उनकी छुट्टी हो जाएगी । अन्यथा सभी डिफॉल्टरो को कई बार नोटिस भेजा जा चुका है लेकिन अब नोटिस नहीं सीधा वारंट नोटिस ऊपर से ही निर्गत किया जा रहा है बैंक से ऋण लेने के बाद चुकता नहीं करने वालों को बख्सा नहीं जाएगा।
उन्होंने बताया कि क्षेत्र में 300 लोगों का एनपीए एवं केसीसी डिफाल्टरों की सूची तैयार कर ली गई है और बहुत जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवर की सुबह छः बैंक डिफाल्टरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया, जिसमें से कुछ लोग आनन-फानन में बैंक का कर्ज चुकता कर नोड्यूज बनवा कर दुर्गावती थाने में सौंपा, तब जाकर जान बची। जिसे लेकर ग्रामीणों में काफी चर्चा का विषय बना हुआ है और बैंक डिफाल्टरों में भी हड़कंप मचा हुआ है।
संवाद सहयोगी:संजय मल्होत्रा