यूपी-बिहार सीमा सरहद पर शराब चेकिंग के दौरान चेक पोस्ट राष्ट्रीय राजमार्ग फोरलेन सड़क पर एक आल्टो कार में पुलिस ने भारी मात्रा में शराब बरामद किया।
विनोद कुमार राम, भभुआ (कैमूर)। थाना क्षेत्र अंतर्गत खजुरा गांव के समीप यूपी-बिहार सीमा सरहद पर लगाए गए नया शराब चेकिंग अभियान का चेक पोस्ट राष्ट्रीय राजमार्ग फोरलेन सड़क पर एक आल्टो कार में भरा शराब को पुलिस ने बरामद किया है।
Also Read: खाद एवं बीज की दर में गड़बड़ी की शिकायत पर बख्शे नहीं जाएंगे अधिकारी व कर्मचारी:कृषि महानिदेशक
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस डाल-डाल चल रही है तो शराब तस्कर भी पात पात चलने से बाज नहीं आ रहे हैं, खास बात तो यह है कि अल्टो कार के अंदर गुप्त बक्सा बनाकर शराब की तस्करी किया जा रहा था। जहां पुलिस ने गाड़ी की तलाशी करने के दौरान अल्टो कार समेत भारी मात्रा में शराब को बरामद किया है।
![]() |
बरामद शराब व तस्कर |
पकड़े गए अल्टो कार संख्या डीएल वन सीएल 3022 में शराब को लोड कर उत्तर प्रदेश से बिहार की सीमा में ले जाया जा रहा था कि पुलिस ने तलाशी के दौरान शराब के साथ सरोज महतो पिता रामइकबाल महतो ग्राम चंद्रभान पट्टी अकोढ़ी वार्ड नंबर दो और दूसरा अनिल पासवान पिता स्वर्गीय महेंद्र पासवान ग्राम पलटू डेहरा वार्ड नंबर 13 थाना करहगर जिला रोहतास को पुलिस ने बरामद किया है।
इन लोगों के पास टोटल शराब की मात्रा 111.960 लीटर बरामद किया गया। उक्त पकड़े गए शराब में अंग्रेजी एवं देसी शराब शामिल है। पुलिस ने आगे की कार्रवाई करते हुए दोनों शराब तस्करों को जेल भेज दिया।