15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर आरपीएफ सासाराम ने रेलवे स्टाफ,जीआरपी एवं स्थानीय नागरिक व बच्चों की उपस्थिति में ध्वजारोहण का कार्यक्रम संपन्न हुआ।
![]() |
स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम आयोजित, फोटो-pnp |
सभी लोगों के बीच में मिठाइयां बांटकर स्वतंत्रता दिवस समारोह को और खुशनुमा बना दिया। साथ ही आरपीएफ प्रांगण में ही बच्चों के लिए जागरूकता व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें करीब 100 की संख्या में बच्चे उपस्थित थे।
बच्चों के द्वारा स्वतंत्रता की गाथा, वीर रस की कविताएं, भगत सिंह की जीवनी व डांस प्रोग्राम आदि की प्रस्तुति दी गई। इस दौरान कोविड -19 प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम आयोजन से पूर्व पूरे कैंपस को सैनिटाइज कर सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए बैठने हेतु कुर्सियां लगाई गई। साथ ही सभी से मास्क धारण करने की अपील की गई।
कार्यक्रम में चाइल्डलाइन रोहतास के टीम मेंबर द्वारा बच्चों को उनके अधिकार व चाइल्ड लाइन के महत्व को समझाया गया। कार्यक्रम का आयोजन सबल संस्था सासाराम की टीम के द्वारा कराया गया। सबल टीम की ओर से गुंजन सिंह, दिवाकर कुमार, विशाल कुमार व अन्य के द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने में महती भूमिका निभाई गई। मुख्य अतिथि के रूप में निरीक्षक जीआरपी कमलेश कुमार सिंह की उपस्थिति के साथ अन्य रेल कर्मी व बच्चों के अभिभावक गण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन निरीक्षक आरपीएफ सासाराम प्रदीप कुमार रावत द्वारा किया गया। सभी प्रतिभागियों के प्रोत्साहन हेतु उन्हें पुरस्कृत भी किया गया। कार्यक्रम के दौरान टीम सबल के दिवाकर कुमार व आरपीएफ कर्मी द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति गीत पर श्रोता झूम उठे।