अलीनगर थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे-दो बसंतु की मड़ई गांव के समीप एक 40 वर्षीय सड़ा गला लाश मिला।
![]() |
सांकेतिक फोटो, pnp |
चंदौली/ अलीनगर। स्थानीय थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे दो बसंतु की मड़ई गांव के समीप गुरुवार को एक 40 वर्षीय सड़ा गला लाश मिला।
अलीनगर थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे दो बसंतु की मड़ाई के गांव के समीप एक 40 वर्षीय सड़ा गला लाश देखने को मिला।
Aloso Read: गंगा घाट पर स्नान करते समय डूबने से किशोर की मौत
स्थानीय लोग रोज की भांति सुबह जब टहलने निकले तो उन्हें कुछ महकने जैसा लगा जब पास जाकर देखा तो एक सड़ा गला लाश पड़ा है। देखते- देखते वहां स्थानीय तथा राहगीरों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। इसकी सूचना किसी ने अलीनगर पुलिस को दी।
मौके पर पहुंचे अलीनगर इंस्पेक्टर संतोष कुमार सिंह ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच पड़ताल कर अगली कार्रवाई में जुट गए।